Breaking News featured देश

शरीफ ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, भारत ने कहा बंदूक लेकर नहीं हो सकती वार्ता

Sharif again raised up Kahmir issue in UN India can not talk with the gun शरीफ ने फिर छेड़ा कश्मीर राग, भारत ने कहा बंदूक लेकर नहीं हो सकती वार्ता

संयुक्त राष्ट्र। रविवार को उरी में हुए आतंकी हमले में भारत ने सीधे तौर पाकिस्तान को इसका जिम्मेदार ठहराया है वहीं मीडिया ने सवालों से किनारे करते हुए पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में फिर से कश्मीर का राग अलापते हुए आतंकी बुरहान वानी को कश्मीरी आंदोलन का नेता करार दिया है।

sharif-again-raised-up-kahmir-issue-in-un-india-can-not-talk-with-the-gun

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में सभी देशों को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बात करने को तैयार है लेकिन भारत ने कई अस्वीकार्य शर्ते हमारे सामने रखी है। उन्होंने कहा कि कश्मीर विवाद के समाधान के बिना भारत और पाकिस्तान के बीच शांति पूर्वक बात नहीं हो सकती। भारत की नृशंसता के पूरे सबूत पाकिस्तान के पास है और वह जल्द ही एक साक्ष्यों से जुड़ा दस्तावेज साझा करेगा।

बता दें कि नवाज शरीफ ने अपने 20 मिनट के भाषण में ज्यादातर कश्मीर के ही मुद्दे पर बात की। वहीं भारत ने नवाज के इस भाषण का पलटवार करते हुए भारत के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने कहा मारे गए आतंकी बुरहान को नेता बताकर पाक प्रधानमंत्री खुद ही आतंकियों के साथ होने का सबूत दे दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत हाथ में बंदूक लेकर बातचीत करना चाहता है लेकिन ऐसे बातचीत नहीं हो सकती। हमेशा से ही पाकिस्तान विकास के बदले आतंक को बढ़ावा दिया है लेकिन शांति की दिशा में उनकी तरफ से कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।

Related posts

सपा सरकार में किसानों का उत्पीड़न चरम पर रहा : स्वतंत्रदेव सिंह

Shailendra Singh

पुलवामा एनकाउंटरः भारतीय जवानों ने 4 आतंकियों को घेरा

kumari ashu

लखनऊ: जब सब्जी के ठेले के साथ विधानसभा पहुंचीं आराधना मिश्रा मोना

Shailendra Singh