Breaking News featured देश

जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी, एक आतंकी ढेर

Gun battles between security forces and militants in Jammu and Kashmir जम्मू एवं कश्मीर में गोलीबारी, एक आतंकी ढेर
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस का कहना है कि अरागाम चिट्टी बांदी गांव में आतंकवादी को मार गिराया गया।
gun-battles-between-security-forces-and-militants-in-jammu-and-kashmir
पुलिस के मुताबिक, “अभियान अभी जारी है।” सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के आधार पर गांव को चारों ओर से घेर लिया। इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं। सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया।
बता दें कि मंगलवार को हुए सीमापार से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए भारतीय जवानों ने 12 आतंकियों को मार गिराया था और मुठभेड़ के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया था। रविवार को सीमापार से हुए आतंकी हमले का जवाब देने के लिए सरकार कई विकल्पों पर विचार कर रही है। पिछले दिनों हुए हमले में 20 जवान मारे गये थे।
वहीं इस मामले में सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए है। इससे पहले रविवार को जैश-ए-मोहम्मद के चार पाकिस्तानी आतंकवादियों ने उरी सेक्टर में सेना के एक बेस पर हमला कर 18 जवानों की जान ले ली थी और कई अन्य को घायल कर दिया था लेकिन सभी चारों आतंकवादी भी मारे गये थे।

Related posts

अयोध्या मामले की जल्द सुनवाई की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

mahesh yadav

अल्मोड़ा: विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ने दिए कार्यकर्ताओं को मूल मंत्र

Saurabh

मध्यप्रदेशःनिर्वाचन से संबंधित सभी सूचनाओं की जानकारी सोशल मीडिया पर होगी उपलब्ध

mahesh yadav