featured देश राज्य

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

नई दिल्ली: एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। डीजल की कीमतों में अचानक भारी उछाल आया है। डीजल आज अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे पर पहुंच गया है। राजधानी दिल्ली में इतना महंगा डीजल कभी नहीं बिका है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत कल 77.78 रुपये थी जो आज 77 रुपये 91 पैसे हो गई है।

 

petrol डीजल अब तक के सबसे ऊपरी स्तर पर पहुंचा, दिल्ली में एक लीटर डीजल का दाम 69 रुपये 46 पैसे

 

 

ये भी पढें:

दिल्ली: जल्द ही बदल सकता है रामलीला मैदान का नाम, अटल के नाम पर रखने का प्रस्ताव
राफेल विमान सौदे को लेकर कांग्रेस 8 से 15 सितंबर के बीच दिल्ली में करेगी प्रदर्शन

डीजल के लिए ये और अहम है क्योंकि डीजल पर निर्भर है माल ढुलाई, पब्लिक ढुलाई भी। अगर डीजल की किमते बढ़ेगी तो समझ लीजिए कि बाजार में महंगाई भी बढ़ेगी। दूसरी अहम बात है कि पेट्रोल और डीजल के बीच कीमतों का फर्क बहुत कम हो गया है। मुंबई में पेट्रोल 85 रुपये के पार हो चुका है और डीजल दिल्ली में 70 के पार हो सकता है।

 

सरकार कहती रहती है कि पेट्रोल और डीजल के दाम हम तय नहीं करते। बाजार तय करता है। लेकिन जब सरकार ये दलील देती है जब ये सच नहीं बताती है कि पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स से कितनी कमाई हो रही है। डीजल की कीमत 41 रुपये है लेकिन टैक्स लगाकर सरकारी तेल कंपनियां 70 रुपये प्रति लीटर बेच रही हैं। सरकार एक लीटर पर करीब 29 रुपये की कमाई कर रही है।

 

ये भी पढें:

दिल्ली के प्रगति मैदान में आज से 24वां दिल्ली पुस्तक मेला,फ्री में मिलेगा प्रवेश
दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में शरीक होने के चलते शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा

 

By: Ritu Raj

Related posts

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश का तबादला, भारत सरकार के टेलीकॉम मंत्रालय में नियुक्त

Rani Naqvi

कैबिनेट विस्तार से पहले 12 मंत्रियों का इस्तीफा, हर्षवर्धन-अश्विनी चौबे ने भी दिया इस्तीफा

pratiyush chaubey

ओवरलोड मिनी बस खाई में पलटी

Rahul srivastava