featured बिहार

ओवरलोड मिनी बस खाई में पलटी

Madhubani ओवरलोड मिनी बस खाई में पलटी

मधुवनी। बिहार के मधुवनी जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। क्षेत्र में हंगामा तब फैल गया जब सोमवार को यात्रियों से खचाखच भरी एक यात्री बस खाई में पलट गई, इस भीषण दुर्घटना में करीब 50 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बस खाई में करीब घंटे भर डूबी रही जिससे ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। अभी तक 17 शव निकाले जा चुके हैं।

madhubani
बस दुर्घटना में राहत और बचाव कार्य में हुई देरी को लेकर लागों में भारी गुस्सा देखा गया। लोगों का कहना था कि अगर समय पर बचाव कार्य शुरु हो जाता तो अधिक संख्या में लोगों को बचाया जा सकता था, कई घंटों बाद जब मौके मधुबनी के डीएम, एसपी, डीडीसी व सदर एसडीओ सहित स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों पहुंचे तो उग्र ग्रामीणों ने पथराव कर खदेड़ दिया, स्थिति पर काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

जानकारी के अनुसार बेनीपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी-पुपरी पथ पर बसैठ चौक के निकट सुंदरपुर टोला गांव में दिन के 11 बजे के करीब एक ओवरलोड मिनी बस के खाई में लुढ गई। बेनीपट्टी से पुपरी जाने वाली सागर ट्रैवल्स की बस एसएच (स्टेट हाइवे) 52 पर बसैठ चौक से एक किमी की दूरी पर सुंदरपुर टोला गांव में यह हादसा हुआ। चालक के अचानक नियंत्रण खो देने के कारण यह हादसा हुआ। पानी से लबालब खाई में बस घंटों डूबी रही। 50 से अधिक यात्रियों के मरने की आशंका है। घटनास्थल पर दसियों हजार ग्रामीणों की भीड़ जमा है। जेसीबी की मदद से बस को भी निकाला जा चुका है।

Related posts

Aaj Ka Rashifal: 3 सितंबर को इन राशियों पर होगी माता लक्ष्मी की कृपा, जानें आज का राशिफल

Rahul

हाईकोर्ट का सरकार से सवाल, पैसे खत्म होने पर मरीज को मरने के लिए छोड़ देना चाहिए?

Breaking News

देश में एक साथ चुनाव होने पर सभी दलों में बने सहमति: राष्ट्रपति

Rani Naqvi