featured देश राज्य

एयरसेल-मैक्सिस मामला: ईडी ने की कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूंछताछ

p chidambrab एयरसेल-मैक्सिस मामला: ईडी ने की कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूंछताछ

नई दिल्ली: एयरसेल-मैक्सिस केस में आज प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम से पूछताछ की। जानकारी के मुताबिक मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत चिदंबरम से पूछताछ की गई है। इस मामले में चिदंबरम और उनके बेटे आरोप हैं और दोनों आठ अक्टूबर तक अंतरिम जमानत पर हैं।

p chidambrab एयरसेल-मैक्सिस मामला: ईडी ने की कांग्रेस नेता पी चिदंबरम से पूंछताछ

सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों जांच कर रही है

एयरसेल-मैक्सिस मामले की सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दोनों जांच कर रही है। दोनों एजेंसियां इस बात की जांच कर रहे हैं कि कैसे 2006 में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने एयरसेल-मैक्सिस करार करवाने में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी हासिल की।

चिदंबरम पर लगा है यह आरोप

सीबीआई ने 29 अगस्त 2014 को मामले में एक आरोपपत्र दाखिल किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि जुलाई 2004 और सितंबर 2008 के बीच संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के पहले कार्यकाल में मंत्री दयानिधि मारन ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर मलेशियाई व्यापारी टी.ए. आनंद कृष्णन की मदद एयरसेल को खरीदने में की और इसके लिए एयरसेल मालिक शिवशंकरन पर दबाव डाला। शिवशंकरन ने आरोप लगाया था कि मारन ने कृष्णनन के मैक्सिस ग्रुप को उनकी कंपनी को खरीदने में मदद दी।

 

Related posts

200 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी बॉलीवुड की फिल्म

Rahul

SC: गौरक्षा के नाम पर हिंसा करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई

Pradeep sharma

टैंकर पलटने से हुआ भीषण हादसा, यातायात बाधित

Pradeep sharma