featured मनोरंजन

200 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी बॉलीवुड की फिल्म

jacqueline 200 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी बॉलीवुड की फिल्म

 

200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर एक फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म का निर्माण आनंद कुमार करने जा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट के लिए आनंद कुमार ने मंडोली जेल पहुंचकर जेल के अधिकारियों से उनकी पूरी कहानी भी जानी है।

यह भी पढ़े

 

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच में चौथे दिन का खेल खत्म, 571 पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया

आपको बता दे कि 200 करोड़ रुपए की ठगी के आरोप में सुकेश चंद्रशेखर जेल की हवा काट रहे हैं। उनपर कई आरोप हैं। ऐसे में अब उनपर फिल्म बनने की खबर सामने आई है। फिल्म निर्माता आनंद कुमार ने इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिए जेल के अधिकारियों से संपर्क किया है और उनसे सुकेश की पूरी कहानी जानी है। वहीं इस फिल्म में सुकेश की पर्सनल लाइफ और ठगी से जुड़ी पूरी कहानी बताई जाएगी। जिसमें उनके किन-किन एक्ट्रेस के साथ संबंध रहे हैं ये भी शामिल हो सकता है।

jacqueline 200 करोड़ की ठगी करने वाले आरोपी सुकेश चंद्रशेखर पर बनेगी बॉलीवुड की फिल्म

200 करोड़ की ठगी के आरोप में सुकेश जहां जेल में बंद है। वहीं इस केस में जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही का भी मुख्य रूप से नाम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों सुकेश के साथ रिलेशनशिप में थीं और सुकेश पर लगे आरोपों में उनका भी योगदान है। ऐसे में फिल्म में जैकलीन और नोरा फतेही का किरदार भी देखने को मिल सकता है।

बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी हैं। चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने राजनेताओं, मशहूर हस्तियों और व्यापारियों से पैसे वसूलने और कथित रूप से फार्मा कंपनी रैनबैक्सी के पूर्व मालिक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह को 200 करोड़ रुपये का चूना लगाया।

Related posts

Punjab: पठानकोट के बमियाल बॉर्डर पर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF जवानों ने की फायरिंग तो लौटा वापस

Rahul

गुजरात के सूरत में हुआ बड़ा हादसा, गैस लीक की वजह से 6 लोगों की मौत, 20 अस्पताल में भर्ती

Neetu Rajbhar

साल के आखिरी तक वाराणसी में बनेंगी 30 नयी पुलिस चौकियां और खुलेंगे 5 नए थाने

sushil kumar