featured देश राज्य

सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, राज्यसभा चुनाव में नहीं होगा NOTA का इस्तेमाल,

supreme court pic सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, राज्यसभा चुनाव में नहीं होगा NOTA का इस्तेमाल,

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने राज्यसभा चुनाव में ‘इनमें से कोई नहीं (नोटा)’ विकल्प की अनुमति देने से आज इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति एएम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने राज्यसभा चुनाव के मतपत्रों में नोटा के विकल्प की इजाजत देने वाली चुनाव आयोग की अधिसूचना को रद्द कर दिया।

supreme court pic सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश, राज्यसभा चुनाव में नहीं होगा NOTA का इस्तेमाल,

परमार की याचिका पर सुनाया फैसला

शीर्ष अदालत ने आयोग की अधिसूचना पर सवाल उठाते हुए कहा कि नोटा सीधे चुनाव में सामान्य मतदाताओं के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है। यह फैसला शैलेष मनुभाई परमार की याचिका पर आया है। पिछले राज्यसभा चुनाव में वह गुजरात विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक थे जिसमें पार्टी ने सांसद अहमद पटेल को उतारा था। परमार ने मतपत्रों में नोटा के विकल्प की इजाजत देने वाली आयोग की अधिसूचना को चुनौती दी थी।

भ्रष्टाचार’’ को बढ़ावा मिलेगा

शीर्ष अदालत ने पहले कहा था कि नोटा की शुरूआत करके चुनाव आयोग मतदान नहीं करने को वैधता प्रदान कर रहा है। गुजरात कांग्रेस के नेता ने कहा था कि राज्यसभा चुनाव में यदि नोटा के प्रावधान को मंजूरी दी जाती है तो इससे ‘‘खरीद-फरोख्त और भ्रष्टाचार’’ को बढ़ावा मिलेगा।

BY ANKIT TRIPATHI

Related posts

9 हजार का टैब 16 हजार में खरीद कर सरकार कर रही घोटाले, विपक्ष ने उठाया मुद्दा, हुई जीत

Rahul

पश्चिम में चल रही जैसे को तैसे की मुहिम, अमेरिका के राजनयिकों ने बांधा सामान

lucknow bureua

पहले ही विधानसभा चुनाव में दस सीटें जीतने वाली जेजेपी किसी के भी साथ पार्टी बनाने को तैयार

Rani Naqvi