featured खेल देश

नॉटिंघम टेस्ट से पहले आलोचकों पर भड़के कप्तान विराट कोहली

virat kohli नॉटिंघम टेस्ट से पहले आलोचकों पर भड़के कप्तान विराट कोहली

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि टीम में बार-बार बदलाव से उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते और ऐसा सोचना भी अजीब है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा।

virat kohli नॉटिंघम टेस्ट से पहले आलोचकों पर भड़के कप्तान विराट कोहली

करो या मरो का मुकाबला

पहले दो टेस्ट में हार झेलने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ ‘करो या मरो’ के तीसरे टेस्ट में फतह हासिल कर वापसी करने के लिए बेताब होगी। इसी वजह से टीम में कुछ बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे जिनपर कप्तान कोहली ने भी मुहर लगाई है। कोहली ने बतौर कप्तान 37 टेस्ट में 37 बदलाव किये और आज से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में भी यह चलन जारी रहने की उम्मीद है।

मनगढंत कहानियां बनाने का शौक

कोहली ने कहा,‘मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा सोचता है, यह सब बातें बाहर ही की जाती है और लोगों को मनगढंत कहानियां बनाने का शौक है. हमारे लिये मैच जीतना प्राथमिकता है। हम यह नहीं सोचते कि किसी का करियर दांव पर है या उसके भविष्य का क्या होगा। ’उन्होंने कहा,‘हमारा फोकस इस टेस्ट पर है, हम किसी के करियर के बारे में नहीं सोच रहे, यह सोचना भी अजीब है।’

यह सोच ही अजीब है

भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने कहा कि यह आपकी सोच है, मैं ऐसा नहीं सोचता लिहाजा अपने खिलाड़ियों से यह नहीं कहूंगा कि उनके करियर दांव पर हैं, यह सोच ही अजीब है।’ कोहली ने कहा, ‘जब आप अच्छा नहीं खेल पा रहे हैं तो कुछ और सोच ही नहीं सकते, आपके जेहन में सिर्फ टीम को जीत दिलाने का ख्याल होता है, इसके अलावा और कुछ नहीं।’

पूरी तरह फिट हैं विराट

अपनी फिटनेस के सवाल पर कोहली ने कहा कि वह कमर की तकलीफ से उबर चुके हैं और पूरी तरह फिट हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं ठीक हूं, मुझे 2011 में पहली बार दर्द हुआ था, कई बार कार्यभार से ऐसा होता है आप मांसपेशियों को मजबूत बनाने पर मेहनत कर सकते हैं, आराम कर सकते हैं और रिहैबिलिटेशन ताकि फिर से फिट होकर मैदान पर वापसी सकें।’

by ankit tripathi

Related posts

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 35.09 करोड़ के पार, टॉप पर बरकरार अमेरिका

Neetu Rajbhar

अमरनाथ शिवलिंग पिघलना हुआ शुरू, तस्वीरों में देखें भव्य नजारा

Rani Naqvi

जेपी नड्डा कोरोना से पूरी तरह हुए ठीक, ट्वीट कर दी जानकारी

Aman Sharma