Breaking News featured देश

जेपी नड्डा कोरोना से पूरी तरह हुए ठीक, ट्वीट कर दी जानकारी

0a83cc26 8c4c 445b bcf8 bcf9117e28d7 जेपी नड्डा कोरोना से पूरी तरह हुए ठीक, ट्वीट कर दी जानकारी

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया। आए दिन कोरोना संक्र्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए सभी देशों द्वारा वैक्सीन का निर्माण किया जा रहा है। वहीं कुछ देशों ने वैक्सीन निर्माण कर अपने देश के नागरिकों को देनी शुरू कर दी है। कोरोना के कहर से अधिकांश लोग नहीं बच पाए। कलाकारों, खिलाड़ी से लेकर राजनेताओं तक इसकी चपेट में आ गए। वहीं दूसरी तरफ कोरोना से संक्रमित कई नेताओं ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना पाॅजिटिव पाए थे। जिसके चलते जेपी नड्डा को लेकर आज अच्छी खबर आई है। जेपी नड्डा अब कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। उनके साथ परिवार के सदस्य भी कोरोना संक्रमण से रिकवर हो चुके हैं। जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

पश्चिम बंगाल दौरे पर कोरोना पाॅजिटिव थे जेपी नड्डा –

बता दें कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल के दौरे पर गए थे। बंगाल से आने के बाद उन्हें गले में खराश महसूस हुई। ऐसे में उन्होंने जब कोरोना का टेस्ट कराया, तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि इस दौरान दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा गया था। वे लगातार मास्क पहने हुए भी थे। लेकिन फिर भी कोरोना ने उन्हें चपेट में ले लिया था। सबसे पहले उनके सहयोगी आदित्य कोरोना से पॉजिटिव हुए। इसके बाद नड्डा पॉजिटिव पाए गए। जेपी नड्डा ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एम्स के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया और पूरी टीम को धन्यवाद कहा है। जेपी नड्डा ने कहा, मैं आप सभी लोगों की प्रार्थनाओं और नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मेरे परिवार के सदस्य और मैं अब पूरी तरह से कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं। हम पूरे दिल से एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम को उनके समर्पण और इस चुनौतीपूर्ण समय में काम करने के लिए धन्यवाद देता हूं।

Related posts

राजस्थान से ट्रकों में भरकर लाए जा रहे हैं राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर

mahesh yadav

सुशांत सिंह राजपूत की मौत मर्डर नहीं आत्महत्या है : CFSL

Trinath Mishra

महाराष्ट्र: CRPF के शहीद जवानों के परिवारों को ठाणे में 25 फ्लैट देंगे विवेक ओबरॉय

kumari ashu