खेल देश

लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप को शामिल करना गलती थी-रवि शास्त्री

कुलदीप लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप को शामिल करना गलती थी-रवि शास्त्री

लार्ड्स के मैदान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना गलती थी।रवि शास्त्री ने कुलदीप को दूसरे टेस्ट मैच में खिलाने के प्रश्न पर कहा कि अगर साफ तौर पर देखा जाए, तो यह गलती थी। परिस्थितियों को देखते हुए हम प्लेइंग इलेवन में एक तेज गेंदबाज अधिक खिला सकते थे। इससे हमें मदद जरूर मिलती।

 

कुलदीप लॉर्ड्स के दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप को शामिल करना गलती थी-रवि शास्त्री
कुलदीप यादव

 

लॉर्डस टेस्ट मैच: टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खाने में परोसा गया बीफ, फैंन्स ने जताई नाराजगी

आपको बता दें कि प्लेइंग इलेवन में रवि शास्त्री ने अपने कदम का बचाव करते हुए कहा कि अगर आप देखें, तो आप बारिश का अंदाजा नहीं लगता सकते थे।रवि ने कहा कि हमें कुलदीप की जरूरत पड़ती।लेकिन दूसरे टेस्ट मैच की परिस्थितियों को देखें तो तेज गेंदबाज बेहतर विकल्प होता।इसके अलावा शास्त्री ने तीसरे टेस्ट मैच से पहले संघर्ष कर रहे टीम के बल्लेबाजों से अधिक अनुशासन और धैर्य रखने की बात कही है।

टेस्ट मैचः भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में दूसरा टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है

रवि शास्त्री ने कहा कि इस सीरीज में परिस्थितियां काफी मुश्किल भरी रही हैं।

रवि ने कहा ऐसी ही स्थिति में आपको जज्बा और अनुशासन दिखाने का मौका मिलता है।

अपको ऑफ स्टंप के बारे में पता होना चाहिए और काफी गेंदों को छोड़ना भी पड़ता है।

उन्होंने कहा आपको धैर्य दिखाने के लिए तैयार रहना होगा।

आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 18 अगस्त से नॉटिंघम में होगा।

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने पिछले दो मैचों को जीतकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

भरण-पोषण का हवाला देकर बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया गिरफ्तार

bharatkhabar

Balika Vadhu Director सब्जी बेच रहे, ये बेरोजगारी का सितम है या मुकद्दर की सजा?

Trinath Mishra

FCI हरियाणा ने वॉचमेन के 380 पदों पर निकाली भर्ती, कल से कर सकते हैं आवेदन

Rahul