featured देश

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ हुई धक्कामुक्की

पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ हुई धक्कामुक्की

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ आज बीजेपी कार्यालय के पास कथित तौर पर धक्का मुक्की की गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लोगों को अग्निवेश के साथ धक्का मुक्की करते हुए देखा जा गया है। बता दें पिछले महीने ही झारखंड के पाकुड़ में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी।

 

swami पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश के साथ हुई धक्कामुक्की

 

नम आंखों से आज पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को विदाई दी गई है। शाम चार बजे के करीब यमुना किनारे राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया गया है। केंद्र सरकार ने वाजपेयी के निधन पर सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, मध्य पदेश, ओडिशा, पंजाब, बिहार, झारखंड, हरियाणा, तेलांगना, तनिलनाडु और कर्नाटक की राज्य सरकारों ने एक दिन की छुट्टी का एलान किया है। इस राज्यों में सरकारी कार्यालय, सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहे। इस दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे।

 

आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले दो महिने से एम्स में भर्ती थे जहां उनका इलाज चा रहा था। उनकी तबियत बीते 24 घंटे में अचानक नाजुक हो गई जिसके बाद उन्हे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। पर गुरूवार को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर उनका निधन हो गया। उन्होने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम शांस ली।

Related posts

नौशेरा सेक्टर में पाक सेना ने की गोलीबारी, 2 ग्रामीणों की मौत

kumari ashu

छत्तीसगढ़ सरकार ने की श्रमिक न्याय योजना लाने की तैयारी

Rani Naqvi

‘सेवा समर्पण अभियान’ के तौर पर मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिन, जानिए इस जन्मदिन यूपी में होगा क्या खास

Neetu Rajbhar