देश featured

क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत

अटल बिहारी ने योगी से कहा था गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत क्यों कहा था अटल बिहारी वाजपेयी ने योगी आदित्यनाथ से, गुरुजी से करुंगा तुम्हारी शिकायत

नई दिल्ली।  देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद जहां पूरा देश में शौक की लहर देखने को मिल रही है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भी अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि दी गई।  श्रद्धांजलि के साथ ही योगी आदित्यनाथ की ओर से अपना और अटल जी का एक किस्सा शेयर किया गया। जिसमें सीएम योगी ने कहा कि एक बार वाजपेयी ने कहा थी कि तुम्हारी शिकायत गुरुजी से करुंगा। उन्होंने यह भी कहा कि हर भाजपा कार्यकर्ता और सांसद के लिए अटलजी पिता समान थे।

अटल बिहारी वाजपेयी
अटल बिहारी वाजपेयी

अटल जी से मेरा रिश्ता आध्यात्मिक

योगी ने कहा, ‘अटल जी से मेरा रिश्ता आध्यात्मिक था। 1998 में पहली बार जब मैं सांसद बना तो उस समय उन्होंने दूसरी बार पीएम पद की शपथ ली थी। मुझे उनके कार्यकाल में लंबे समय तक काम करने का मौका मिला। पूरे यूपी से उनका लगाव था। गोरखपुर से भी आत्मिक लगाव था। जनसंघ की स्थापना से लेकर अब तक किसी भी दूसरी पार्टी में इतनी लंबी राजनीतिक पारी खेलने वाला कोई राजनेता नहीं रहा है। यूपी उनकी जन्मभूमि के साथ ही कर्मभूमि भी रही है। यह हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है।’

किस्सा सुनाते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ रहा था। गोरखपुर में वह पहले रैली किया करते थे। जिससे कि पूरा यूपी कवर हो जाया करता था। इस बार पहले चरण में उनकी रैली नहीं हुई थी। मैं एक कार्यक्रम में जा रहा था तो मुझे पता चला कि पीएम आ रहे हैं। जब मुझसे पूछा गया कि आप मिलना चाहेंगे? तो मैंने कहा वह यहां। 15 मिनट बाद उनका जहाज आया और वह विमान से उतरे और बोले मैं तुम्हारी शिकायत गुरुजी से करुंगा। तुम्हारी वजह से मुझे जगह-जगह जाना पड़ रहा है।’

पिता समान लगाव

योगी ने आगे बताया, ‘पहले मैं  केवल गोरखपुर में रैली करता था। अब मुझे बताया गया है कि आपने कहा है कि गोरखपुर में रैली की जरुरत नहीं है। जवाब में मैंने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है। मैंने तो इसके लिए आवेदन किया था। इसके बाद वह जोर से हंसते हुए कार्यक्रम में चले गए।’ योगी के अनुसार दो दिन बाद गोरखपुर में रैली हुई। कितना आत्मीय लगाव था। उनका पिता समान लगाव हर सांसद और हर कार्यकर्ता के प्रति था। उनका निधन एक अपूरणनीय क्षति है।

ये भी पढ़ें:-

विरासत में मिली थी अटल बिहारी वाजपेयी को कविता की कला, ये थी उनकी पहली कविता

अटल ने एक बार चुटकी लेते हए कहा था कि इंदिरा गांधी तो हमारी तरफ बहुत प्यार से देखतीं हैं

Related posts

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया हैदराबाद का पहला दौरा

bharatkhabar

Happy Valentine Day 2023 : वैलेंटाइन डे पर ऐसे कहें अपने दिल की बात

Rahul

 हैदराबाद में महिला डॉक्टर का रेप और हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया ढेर

Rani Naqvi