featured देश राज्य

शाह के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस, आयोग से करेगी शिकायत

Amit Shah.jpg.image .784.410 शाह के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस, आयोग से करेगी शिकायत

नई दिल्ली: कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए कहा कि उनके पुत्र का कारोबार नरेंद्र मोदी सरकार की ‘स्टार्टअप इंडिया’ योजना का ‘सर्वोत्तम’ उदाहरण है और चुनावी हलफनामे में देनदारियों की जानकारी छुपाने के लिए वह शाह के खिलाफ निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाएगी।

Amit Shah.jpg.image .784.410 शाह के खिलाफ चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस, आयोग से करेगी शिकायतi

आज शाम जाएगी कांग्रेस

कांग्रेस आज शाम आयोग के समक्ष शाह की शिकायत करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि जब शाह के बेटे जय शाह की कंपनी ‘टेम्पल इंटरप्राइजेज’ के कारोबार में मामूली अवधि के दौरान 16 हजार गुना की बढ़ोतरी को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे थे, उसके बाद उनकी एक अन्य कंपनी कुसुम फिनसर्व को भी अवांछित लाभ पहुंचाया गया।

शाह के बेटे पर लगाए आरोप

रमेश ने कहा कि टेम्पल इंटरप्राइजेज के बंद होने के बाद अमित शाह की संपत्ति गिरवी रखकर उनके बेटे ने एक और कंपनी-कुसुम फिनसर्व- स्थापित की थी। उन्होंने कुसुम फिनसर्व के कामकाज में कथित अनियमितताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि इस कंपनी ने सरकार को अभी तक कोई वार्षिक रिपोर्ट नहीं सौंपी है।

हलफनामे में संपत्ति न दिखाने के लगाए आरोप

उन्होंने कहा कि जय अमित शाह ने कुसुम फिनसर्व के लिए अपने पिता की संपत्ति गिरवी रखकर 95 करोड़ रुपए से अधिक का ऋण लिया, जबकि कंपनी की कुल पूंजी केवल पांच करोड़ 83 लाख रुपए थी। उन्होंने आरोप लगाया कि जब भाजपा अध्यक्ष ने राज्यसभा चुनाव के लिए 2017 में हलफनामा दायर किया तो उन्होंने अपनी इस देनदारी के बारे में कोई जिक्र नहीं किया।

ये भी पढ़ें

हॉस्टल रेप केस मामले में कांग्रेस ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप

by ankit tripathi

Related posts

राष्ट्रीय हिन्द समाज पार्टी का हुआ गठन, वर्गीकरण नहीं एकता पर होगी बात

bharatkhabar

चुनावों के मद्देनजर तीन सदस्यीय कमेटी गठित, रखी जाएगी चुनावी खर्चे की निगरानी

Trinath Mishra

मेरठ में बड़ा हादसा टला, गंगा स्नान के लिए जा रही मिनी बस नहर में गिरी, कई लोग बाल-बाल बचे

Sachin Mishra