featured देश राजस्थान राज्य

बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा की आपत्तिजनक टिप्पणी कहा, नेहरु नहीं थे पंडित

बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा

नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले राजस्थान के रामगढ़ से बीजेपी की विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने इस बार  पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की जाति पर सवाल उठाते हुए विवादित बयान दिया है।

बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा
बीजेपी MLA ज्ञानदेव आहूजा

बीजेपी विधायक का विवादित बयान

मीडिया से बातचीत के दौरान ज्ञानदेव आहूजा ने कहा, ‘जवाहर लाल नेहरू पंडित नहीं थे, भला सुअर और गाय मांस खाने वाला पंडित कैसे हो सकता है। गाय से हिंदूओं की आस्था जुड़ी है तो सुअर से मुस्लिम परहेज करते हैं। जवाहर लाल नेहरू गाय और सुअर दोनों के मांस खाते थे। कांग्रेस ने उनके नाम में पंडित जोड़कर ब्राह्मणों को पार्टी से जोड़ा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

अखिलेश-मायावती पर कसे तंज

इसके साथ ही आहुजा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि अब उनका दलित कार्ड नहीं चलने वाला है क्योंकि कांग्रेस की पोल खुल चुकी है। दलित भी कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं। आहुजा ने कहा कि जातिवाद का झंडा कांग्रेस से ज्यादा मायावती, अखिलेश यादव और डीएमके लेकर रही है। आहूजा ने कहा कि अगले चुनाव में कांग्रेस के खाते में उतनी भी सीटें नहीं आएंगी जितने पिछले चुनाव में आई थी।

इससे पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने विवादित बयान दिया है। इससे पहले भी बीजेपी विधायक कई बार विवादित बयान दे चुके है। कभी जेएनयू, तो कभी नेहरू-गांधी परिवार पर विवादित बयान देने वाले रामगढ़ से बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर बिगड़े बोल बोले हैं। आहूजा ने तथाकथित गो रक्षकों द्वारा अंजाम दी जाने वाली हिंसा पर कहा है कि गो तस्करी करोगे, तो मारे जाओगे।

BY ankit tripathi

Related posts

मेघालय में बीजेपी ने महज तीन घंटे में बाजी पलटते हुए कांग्रेस के हाथों से छीनी सत्ता

Rani Naqvi

शहीद की मां ने अपने बेटे को दिया कंधा,पाकिस्तान से बदला लेने की मांग

shipra saxena

युवा बीजेपी का वोटर महा अभियान, सीएम रावत ने की शिरकत

lucknow bureua