यूपी राज्य

भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सुनील भराला ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

sunil bharala 1 भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सुनील भराला ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

मेरठ। मेरठ टोल प्लाजा एनएच-58 भराला झाल मोदीपुरम में प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा शिव कावड़ सेवा शिविर के अंतर्गत चिकित्सा शिविर का उद्घाटन माननीय सुनील भराला पूर्व राष्ट्रीय सह-संयोजक भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ व सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी भाजपा यूपी और डॉ अशोक शर्मा विभाग कार्यवाह RSS तथा माननीय डॉक्टर विश्वबंधु शर्मा अध्यक्ष एसबीएस एजुकेशनल कॉलेज भराला संयुक्त रुप से किया।

 

sunil bharala 1 भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ सुनील भराला ने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन

 

गंभीर होता जा रहा रोहिंग्या मुसलमानों को भारत से बाहर खदेड़ने का मुद्दा: सुनील भराला

डॉक्टर इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे

इस अवसर पर भराला ने बताया कि विशाल शिव कावड़ सेवा शिविर में 24 घंटे चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध रहेगी इसमें 6 बेड लगाए गए हैं अंतिम चरणों में चार-चार डॉक्टर इमरजेंसी सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारद्वाज परिवार अपने सभी कार्यकर्ताओं के साथ कावड़ियों की सेवा में दिन रात लगे रहेंगे। भगवान शंकर से प्रार्थना करते हैं कि किसी भी कांवरिया को इसकी आवश्यकता ना पड़े उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट या बीमारी का सामना ना करना पड़े। लेकिन इमरजेंसी व्यवस्था के लिए एंबुलेंस और टोल फ्री नंबर चलाई गई है।

वहीं भराला ने आगे बताया कि प्रकाशवती जीवन सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल कांवड़ सेवा शिविर का कल से आरंभ किया जाएगा जिसमें 24 घंटे भंडारा कांवड़ियों के रहने और शौचालय आदि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इस 17वें विशाल कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय डॉक्टर सिद्धार्थ नाथ सिंह जी स्वास्थ्य मंत्री यूपी सरकार व प्रभारी मंत्री मेरठ जी के कर कमलों से कल होगा। इस दौरान मुख्य रूप से चौधरी श्यामवीर सिंह, प्रदीप ढडरा, कुलवंत सिंह शाह फैसल अतुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

लखनऊ: SC ने कहा पिछले साल रद्द हुई थी कांवड़ यात्रा, इस बार क्यूं नहीं लिया गया फैसला

Shailendra Singh

लखनऊ के श्मशान घाटों पर लगातार बढ़ रहा लोड, अब बलिया से मंगाई गई लकड़ी

Aditya Mishra

अनुप्रिया पटेल का दावा: 2019 में फिर बनेगी मोदी सरकार

mahesh yadav