featured देश

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के कालोनी में बैरिकेड तोड़कर घुसी कार,सुरक्षा में तैनात जवानों ने की फायरिंग

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के कालोनी में बैरिकेड तोड़कर घुसी कार,सुरक्षा में तैनात जवानों ने की फायरिंग

नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला जिस कालोनी में रहते हैं, उस कालोनी के मेन पर लगे बैरिकेड तोड़कर एक कार अंदर घुस गई। जिसके बाद सुरक्षा में तैनात जवानों को फायरिंग भी करनी पड़ी।

farooq जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला के कालोनी में बैरिकेड तोड़कर घुसी कार,सुरक्षा में तैनात जवानों ने की फायरिंग

 

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों की तरफ से की गई फायरिंग में कार के ड्राइवर को गोली लगी है, जिसके बाद उसे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि फारुख अब्दुल्ला जम्मू के बठिंडी इलाके में रहते हैं। फारुख अब्दुल्ला के अलावा इस इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कई बड़े नेता भी रहते हैं।

 

खबर मिली है कि जब ये घटना घटी तब फारुख अब्दुल्ला अपने घर पर नहीं थे। फारुख अब्दुल्ला का घर कालोनी के गेट के दाहिनी तरफ है। ये इलाका काफी बड़ा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस घटना को आतंकी हमले से नहीं जोड़ा जा सकता है। ये एक हादसा बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस इस पूरे घटनाक्रम के हर पहलु की जांच कर रही है।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में इंजीनियरिंग का छात्र खुर्शीद अहमद मलिक ने आतंकवाद का थामा दामन

 

Related posts

अखिलेश यादव ने लगाए फोन टैपिंग के आरोप, कहा- केंद्रीय संस्‍थाओं के सहारे धमकाया जा रहा है

Saurabh

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, शाह ने बोला विपक्ष पर हमला

Pradeep sharma

LIVE UPDATE : पीएम मोदी ने किया ‘कर्तव्य पथ’ का उद्घाटन, कल से घूम सकेंगे लोग

Rahul