featured देश राज्य

मुजफ्फरपुर रेप कांड:आज जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव का कैंडल मार्च और धरना

मुजफ्फरपुर रेप कांड:आज जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव का कैंडल मार्च और धरना

नई दिल्ली: बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह यौन शोषण मामले को लेकर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने आज जंतर-मंतर पर कैंडल मार्च और धरने का आयोजन किया है। आरजेडी की ओर से इस धरने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल, टीएमसी और सपा समेत कई दलों को भी इसमें शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

TEJASWI मुजफ्फरपुर रेप कांड:आज जंतर-मंतर पर तेजस्वी यादव का कैंडल मार्च और धरना

 

इसके साथ ही आरजेडी से सांसद जय प्रकाश नारायण यादव, मनोज झा, एमएलसी कमर आलम, पूर्व मंत्री विजय प्रकाश,अन्य सांसद विधायक इस धरने में शामिल होंगे। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र यादव और दिल्ली प्रदेश आरजेडी के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। ये महाधरना आज शाम 5.30 बजे जंतर-मंतर पर होगा।

 

बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम में हुए रेप कांड पर आखिरकार कल राज्य के सीएम नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि यह हमारे लिए बेहद शर्मिंदगी वाली बात है। उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि ऐसा करने वाले आखिर किस मानसिकता के लोग हैं।

 

राज्य के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मामले पर पहली बार बोलते हुए कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच हो रही है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि उन्होंने एडवोकेट जेनरल से कहा है कि हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग में सीबीआई जांच होनी चाहिए।

 

उन्होने इस घिनौनी घटना पर कहा कि इसका ध्यान रखना होगा कि मामले में कोई बचने ना पाए। ये भी देखना होगा कि हमारे सिस्टम में क्या दिक्कतें हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जो किया गया है वो पाप है और इसकी सज़ा तो मिलनी ही चाहिए।

ये भी पढें:

मुजफ्फरपुर मामला: तेजस्वी यादव ने कसा सीएम नीतीश पर तंज कहा, चाचा ये रिश्ता क्या कहलाता है
मुजफ्फरपुर मामला: रेप कांड के विरोध में दिल्ली में प्रदर्शन करेंगें तेजस्वी यादव

By:Ritu Raj

Related posts

अब रविवार को भी अस्पतालों में लगेगी ओपीडी, जानें कैसे मिलेगा सुविधा का लाभ

Kalpana Chauhan

उत्तराखण्ड सरकार करेगी इन्वेस्टमेंट समिट का आयोजन

Rani Naqvi

मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शाह-भागवत के बीच बैठक, RSS की बैठक में शामिल होंगे सीएम योगी

Pradeep sharma