featured देश राज्य

असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष द्विपेन पाठक और दो अन्य नेताओं ने एनआरसी के अंतिम मसौदे के प्रति पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के विरोध के विरुद्ध आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया। तृणमूल के रुख पर असम के कई दलों और संगठनों से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है।

असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा
असम तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

पाठक का इस्तीफा बंगाली बहुल बराक घाटी में सिलचर हवाई अड्डे पर तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के पहुंचने और पुलिस द्वारा उसे बाहर निकलने से रोके जाने के कुछ ही घंटे के अंदर आया है। बनर्जी के निर्देश पर प्रतिनिधिमंडल असम गया था। असम में सत्तारुढ़ बीजेपी और अन्य दलों ने कहा है कि बराक घाटी में तृणमूल का कोई अस्तित्व नहीं है।

 

पूर्व विधायक पाठक ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी के प्रकाशन के बाद उन्होंने पार्टी नेताओं को असम की जमीनी हकीकत से अवगत कराया था और बनर्जी से राज्य में प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजने की अपील की थी।

 

2011-2016 तक तृणमूल के विधायक रहे पाठक ने कहा, ‘‘पार्टी ने मेरे सुझाव पर ध्यान नहीं दिया और यहां की जमीनी स्थिति समझने से इनकार कर दिया। इस पृष्ठभूमि में मेरे लिए उस पार्टी में बने रहना संभव नहीं है जो असमी भावना को महत्व नहीं देती। ’’

ये भी पढें:

सोनिया-राहुल से ममता बनर्जी ने की मुलाकात, बोलीं-पीएम मोदी को हटाना मेरा मकसद
सीएम ममता बनर्जी ने की राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मुलाकात

By:Ritu Raj

Related posts

राज्यसभा ने आरटीआई संशोधन विधेयक,2019 पारित किया

bharatkhabar

शशि थरुर के जमानत याचिका पर फैसला कल आएगा

Breaking News

President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन

Rahul