featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःकोसी नदी में सिल्ट आने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट

अभियंता 2 उत्तराखंडःकोसी नदी में सिल्ट आने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट

कोसी नदी में सिल्ट आने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट शुरु

हो गया है।पिछले तीन दिन से नदी में सिल्ट होने से नालों धारों या गंदा

पानी को लोग मजबूर हैं। जल संस्थान टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति करा रहा

है।

 

अभियंता 2 उत्तराखंडःकोसी नदी में सिल्ट आने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट
अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट शुरु

 

नगरपालिका में गांवों को शामिल करने के सरकार के फैसले का गाम्रीणों ने किया विरोध

जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि नदी पंप चालू हो गये है

कुछ स्थानों पर पेयजल आपूर्ति शुरु कर दी है। तेज बारिश के कारण नदी में

सिल्ट आ गयी है। एस के खाती ने बताया कि पिछले दो दिनो से नही में बाढ़ और सिल्ट आने से पूर् आल्मोड़ा शहर में जल आपूर्ति बाधित रही है। उन्होंने बताया कि हमने हमारे पास उपलब्ध टैंकरों के जिरिए शहर में पानी की आपूर्ति की गई थी। अब पानी की सफाई कर दी गई है। जिसके बाद शहर में साफ पानी की आपूर्ति पूरे शहर में हो रही है।

बता दें कि कोसी नदी में सिल्ट आने से अल्मोड़ा नगर में पेयजल संकट शुरु

हो गया है।पिछले तीन दिन से नदी में सिल्ट होने से नालों धारों या गंदा

पानी को लोग मजबूर हैं। जल संस्थान टैंकरों से पेयजल की आपूर्ति करा रहा

है। एसके खाती ने बताया कि  दो दिन पानी का संकट रहा अब पानी को विशेष प्रक्रिया द्वारा उचित सफाई करके पूरे शहर में सप्लाई की जा रही है।

निर्मल उप्रेती

Related posts

16 दिन बाद पहली बार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में गिरावट, 1 पैसा हुआ सस्ता

Rani Naqvi

जीएसटी से होगी 137 अरब डॉलर कर की वसूली

bharatkhabar

वृंदावन कुंभ: नौ मार्च को दूसरा शाही स्‍नान, लगा श्रद्धालुओं का तांता

Shailendra Singh