featured देश यूपी राज्य

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव को दिया गया दूसरे दलों से समझौते का अधिकार

ramgopalyadav सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अखिलेश यादव को दिया गया दूसरे दलों से समझौते का अधिकार

लखनऊः आगामी लोकसभा की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी तरह कमर कस ली है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाना शुरु कर दिया है। वहीं सभी राजनीतिक पार्टियां इस बार दो गुट बनाती हुई नजर आ रही है।

सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

रामगोपाल यादव ने दी जानकारी

लोकसभा चुनावों की संभावनाओं के बीच, समाजवादी पार्टी की शनिवार को लखनऊ में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक हुई। बैठक के बाद सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि दूसरे दलों से समझौते का अधिकार अखिलेश यादव को दिया गया है।

…तो हम आंदोलन करेंगे

इस दौरान रामगोपाल यादव ने कहा कि लोकसभा के आम चुनाव में ईवीएम के बजाए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग आयोग के सामने रखी जाएगी। अगर आयोग नहीं माना तो हम आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि अन्य राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव में किसके साथ रहना है और किसके साथ नहीं, इसका निर्णय अखिलेश यादव करेंगे। अखिलेश यादव का निर्णय ही अंतिम माना जाएगा।

ये भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक शुरु, मुलायम और शिवपाल नहीं हुए शामिल 

पल्ला झाड़ते नजर आए रामगोपाल

वहीं इस दौरान रामगोपाल यादव, मुलायम और शिवपाल के सवाल पर पल्ला झाड़ते नजर आए। उन्होंने कहा कि बैठक में शिवपाल यादव पर कोई चर्चा नहीं हुई।

   -अंकित त्रिपाठी

Related posts

आंध्र प्रदेश में बारिश का कहर, 17 लोगों की मौत, 100 लोग लापता

Rahul

केंद्रीय कर्मचारियों को लगा झटका, नहीं मिलेगा महामारी के दौरान रुका 18 माह का डीए

Rahul

महाभारत काल के गांव को रंग में सराबोर करेगी वसुंधरा सरकार

Breaking News