featured देश यूपी राज्य

‘देश में रेप, आतंकवाद और भीड़ हिंसा की घटनाओं के लिए मुसलमानों की बढ़ती आबादी जिम्मेदार’-BJP सांसद

muslim 'देश में रेप, आतंकवाद और भीड़ हिंसा की घटनाओं के लिए मुसलमानों की बढ़ती आबादी जिम्मेदार'-BJP सांसद

लखनऊ : यूपी के अंबेडकर नगर से भाजपा सांसद हरिओम पांडेय ने शुक्रवार को  विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों पर खुले तौर पर उंगली उठाते हुए कहा कि अगर मुस्लिमों की बढ़ती आबादी पर नियंत्रण नहीं किया गया तो एक दिन ऐसा आएगा जब भारत के अंदर ही एक और पाकिस्तान देखने को मिलेगा।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

बढ़ती आबादी के लिए मुसलमान जिम्मेदार

साथ ही बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में रेप, आतंकवाद और भीड़ हिंसा की घटनाओं के लिए मुसलमानों की बढ़ती आबादी जिम्मेदार है। ‘देश के मुस्लिम आज शरियत अदालत बनाने की मांग कर रहे तो आने वाले समय में वह अपने लिए एक अलग और एक नए पाकिस्तान की मांग करेंगे। इससे पहले राजस्थान के अलवर में भीड़ हिंसा के शिकार रकबर उर्फ अकबर खान मामले में राजस्थान के प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदनलाल सैनी अपने एक तथ्यात्मक रूप से गलत बयान देने से घिर गए।

….तो तीन चीजों का ध्यान रखना होगा

उन्होंने कहा कि मुगल बादशाह हुमायूं जब मृत्युशैया पर थे, तो उन्होंने बाबर को अपने पास बुलाकर कहा था कि यदि हिंदुस्तान पर राज करना है, तो तीन चीजों का ध्यान रखना होगा गाय, ब्राह्मण व महिलाएं। इनका अपमान हिंदुस्तान सहन नहीं करेगा। इस बयान में हुमायूं को बाबर का पिता बताकर वे अपने इतिहास के ज्ञान को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जबकि तथ्य यह है कि भारत के पहले मुगल सम्राट बाबर हुमायूं के पिता थे। हुमायूं के मरने से 25 साल पहले बाबर की मौत हो गई थी।

रकबर खान की मौत दुर्भाग्यपूर्ण

सैनी ने कहा कि रकबर गोतस्कर था और उस पर पहले भी गोतस्करी के मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि वे याद दिलाना चाहते हैं कि मुस्लिम बादशाहों ने कभी गोहत्या की अनुमति नहीं दी। कट्टर औरंगजेब के समय गोहत्या पर पाबंदी थी। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में कानून को हाथ में लेने की किसी को भी इजाजत नहीं है। रकबर खान की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related posts

मध्य प्रदेश में बारिश ने ली 102 जानें

bharatkhabar

टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना,पूछा- कहां गया काला धन?

rituraj

तेल और गैस क्षेत्र में संक्षारण को लेकर विशेषज्ञों ने किया मंथन

Rani Naqvi