featured देश यूपी राज्य

योगी सरकार पर ओपी राजभर का हमला, सरकार पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

op rajbhar योगी सरकार पर ओपी राजभर का हमला, सरकार पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

वाराणसीः अपने तल्ख तेवरों की वजह से हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहने वाले ओम प्रकाश राजभर ने खुद पर मुकदमा वापस न लिए जाने पर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने खुद कहा था कि नेताओं पर से राजनीतिक मुकदमें वापस होंगे।

ओम प्रकाश राजभर
ओम प्रकाश राजभर

योगी सरकार पर लगाया भेदभाव करने का आरोप

कई नेताओं के मुकदमें वापस लिए गए हैं, लेकिन उनके और उनकी पार्टी के नेताओं से मुकदमें नहीं हटाए गए और हमें सिर्फ तारीख पर तारीख मिल रही है। दरअसल ओम प्रकाश राजभर की आज एक मामले के चलते कोर्ट में पेशी थी। यहां उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान योगी सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें : कोतवाल की अनसुनी पर कोतवाली पहुंचे ओपी राजभर, पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

लोगों के साथ किया गया भेदभाव

उन्होंने बताया कि विगत 22 तारीख की घटना है। यहां बलिया में दो पक्षों का विवाद था। जिसमें दोनों पक्ष थाने गए थे बीजेपी के पक्ष के लोगों का सुबह ही मेडिकल करा दिया गया जबकि भारतीय समाज पार्टी के लोगों के साथ भेदभाव हुआ। इसी मामले के चलते आज उनकी पेशी है।

नहीं हुई कोई सुनवाई

राजभर ने कहा कि अमित शाह से लेकर योगी आदित्यनाथ समेत कई लोगों को उन्होंने मुकदमा वापसी के संदर्भ में पत्र भी लिखा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जबकि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर संगीन धाराओं में दर्ज मुकदमें वापस ले लिए गए और भारतीय समाज पार्टी के साथ एकतरफा कार्रवाई की जा रही है जो दुखद घटना है। फिलहाल राजभर पर चल रहे मुकदमें में उन्हें अगली तारीख मिली है।

Related posts

संक्रांति पर करें ये उपाय बन जाएंगे बिगड़े काम

Vijay Shrer

गहलोत सरकार ने सभी लेटरपैड से हटाया दीनदयाल उपाध्याय का लोगो..

mahesh yadav

पूर्व वित्त मंत्री इसहाक डार की सीनेट सदस्यता को किया गया निलंबित

rituraj