देश featured राज्य

मेहसाणा दंगा केस में हार्दिक पटेल को मिली 2 साल की सजा, जाना पड़ेगा जेल

hardik patel मेहसाणा दंगा केस में हार्दिक पटेल को मिली 2 साल की सजा, जाना पड़ेगा जेल

नई दिल्ली। गुजरात में पाटीदार आरक्षण की मांग के समय हुए दंगे में अदालत ने फैसला सुनाते हुए हार्दिक पटेल  को 2 साल की सजा सुनाई है। आपको बता दें कि मेहसाणा दंगे में हार्दिक का नाम सामने आया था जिसमें अब अदालत की ओर से 2 साल की सजा सुनाई है।

 हार्दिक पटेल को मिली 2 साल की सजा
हार्दिक पटेल को मिली 2 साल की सजा

आरक्षण की मांग के दौरान हिंसा

आपको बता दें कि हार्दिक ने पाटीदारों के लिए आरक्षण की मांग की थी। इस दौरान मेहसाणा के विषनगर में दंगा हो गया था जिसमें हार्दि को सजा मिली है। इसी के साथ भाजपा विधायक श्रषिकेश के दफ्तर पर तोड़फोड़ भी की गई थी। इसके लिए भी हार्दिक पटेल  को दोषी करार दिया गया है। इस मामले में अदालत की ओर से 14 लोगों को बरी कर दिया गया है। जबकि हार्दिक पटेल सहित 3 लोगों को दोषी माना गया है।


इसी के साथ अदालत ने हार्दिक पटेल के अलावा लालजी पटेल  को भी दोषी करार दिया है। हार्दिक को इस मामले में दो साल की सजा सुनाई गई है। हार्दिक और लालजी पटेल दोनों ही पटेल नेता है।

ये भी पढ़ें:-

हार्दिक पटेल ने की सीएम नीतीश कुमार की सड़े हुए आम से तुलना, शाह और मोदी को बताया गुंडा

हार्दिक पटेल का दावा, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से लिया गया इस्तीफा

Related posts

राहुल को जिम्मेदारी सौंप छुट्टी पर गोवा पहुंचीं सोनिया, सोशल मीडिया में हुई वायरल

Rani Naqvi

प्रशिक्षण में भाग ने लेने वाले मतदान कार्मिकों के विरूद्ध दर्ज हेगी एफआईआर-सीडीओ

bharatkhabar

एनएसजी पर भारत को मिला जापान का समर्थन कहा: हमें भारत की जरूरत

bharatkhabar