featured Breaking News देश

एनएसजी पर भारत को मिला जापान का समर्थन कहा: हमें भारत की जरूरत

Modi Abe एनएसजी पर भारत को मिला जापान का समर्थन कहा: हमें भारत की जरूरत

टोक्यो। परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत की मौजूदगी को जापान ने सबकी जरूरत बताया है। एनएसजी में भारत की सदस्यता का समर्थन करते हुए जापान ने कहा है कि भारत की मौजूदगी से परमाणु अप्रसार को बढावा देने में मदद मिलेगी। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक जापान ने चीन को को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि पड़ोसी के अड़ियल रुख के कारण ही हिंदुस्तान एनएसजी देशों में शामिल नहीं हो सका।

Modi Abe

जापानी विदेश मंत्रालय के प्रेस एंड पब्लिक डिप्लोमेसी के महानिदेशक यासुकिरा कावमोरा ने बताया कि वे इस मुद्दे पर भारत के साथ काम करते रहना चाहते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि भारत की सदस्यता से परमाणु अप्रसार व्यवस्था को बल मिलेगा। साथ ही उन्होनें यह भी कहा है कि इस मुद्दे पर जापान एनएसजी के दूसरे सदस्य देशों से बात करता रहेगा।

कावमोरा ने आगे कहा कि भारत की सदस्यता रोकने को लेकर चीन रवैये से सभी वाकिफ हैं। जापान इस मुद्दे पर एनएसजी के अंदर हुई बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।

Related posts

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करने वाली मां-बेटी में से मां हुई मौत..

Rozy Ali

नाराज किसानों ने भाजपा विधायक का किया विरोध, वैक्सीनेशन सेंटर से हेल्थ वर्कर्स को भगाया

Aman Sharma

केजरीवाल की जीत से कांग्रेस में हलचल, आपस में ही बयानबाजी कर रहे नेता

Rani Naqvi