featured दुनिया

दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

नई दिल्ली: दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिर गया है। इस बांध के गिरने से सैकड़ों लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकी की अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार को दक्षिण-पूर्व अटैपू प्रांत में हुई। बांध टूटने से हजारों टन पानी का सैलाब आ गया जिसके कारण कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस गटना के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है।

dam दक्षिण पूर्व लाओस में हाईड्रोइलैक्टि्रक बांध गिरने से हुई कई लोगों की मौत,कई गंभीर रूप से घायल

वहीं इस घटना के बाद पानी में फसे हुए लोगों को बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरु कर दिया गया है। सैन साई जिले में लोगों को निकालने में मदद के लिए नौकाएं लाई गई हैं। इस हादसे में अब तक कितने लोगों की मौत हो चुकी है इस बात पुष्टि अभी तक नही हो पाई है। पर यह संभावना जताई जा रही है कि इस हादसे में काफी लोगों की मौत हुई है और इसके साथ ही यह भी आशंका जताई जा रही है कि काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

ऋतु राज

Related posts

मोदी पर बरसे शरद पवार ,सोनिया गांधी और राहुल को सराहा

mahesh yadav

आतंकी मसूद अजहर फिर से कर सकता है संसद पर हमला!

shipra saxena

मंगल ग्रह से जुड़े हुए बड़े रहस्य जिन्हें जानने के लिए वैज्ञानिकों कर रहे दिन-रात मेहनत..

Mamta Gautam