featured देश

मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बीच इस पर राजनीति का दौर भी शुरू हो गया है। विपक्ष इसे सत्ता पक्ष की कमजोरी बता रहा है तो वहीं कुछ नेताओं का मानना है कि बीजेपी की शह पर देश में ऐसी घटनाएं घट रही है। अब मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है।

mamta banerjee मॉब लिंचिंग को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर साधा निशाना

दरअसल, सीएम ममता बनर्जी ने देश में मॉब लिंचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि केवल निंदा करने के बजाय बीजेपी को अपने नेताओं को नियंत्रित करना चाहिए।

ममता बनर्जी का बयान कहा, BJP आतंकी संगठन की तरह

 

ममता बनर्जी ने कहा, ‘राजनाथ जी ने संसद में घटना की निंदा की। लेकिन निंदा करने के बजाय वे ऊपर से लेकर नीचे तक अपने नेताओं को नियंत्रित क्यों नहीं कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा ,’यह केवल उनके नफरत भरे अभियान के कारण हुआ है कि इतने सारे लोग मारे गए हैं। इसकी शुरूआत घर से होनी चाहिए।’

 

ऋतु राज

Related posts

लखनऊ: शिक्षक दिवस पर पुलिस ने शिक्षकों पर भांजी लाठियां, वेतन की है मांग

Pradeep sharma

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच PMO ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग, केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस

Yashodhara Virodai

भूलकर भी अपने दोस्तों से न करें ये बातें शेयर, वरना हो सकती है प्रॉब्लम

rituraj