featured देश

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना,बोले- पश्चिम बंगाल में पूजा पर भी खतरा

पीएम मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राज्य में ‘पूजा’ भी खतरे में है। प्रधानमंत्री मोदी ने मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि , ‘‘बंगाल की महान पारंपरिक विरासत को कमजोर करने के प्रयास किए गए हैं।’’ उन्होंने कहा कि बंगाल में आज नागरिकों का सामान्य जीवन बाधित हुआ और ‘पूजा भी खतरे में है।’ मोदी ने किसी खास पूजा का नाम नहीं लिया, लेकिन दुर्गा पूजा राज्य का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। मोदी का बयान दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन पर तृणमूल कांग्रेस सरकार के पाबंदियां लगाने को लेकर पिछले साल हुए विवाद के बाद आया है।

pm पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना,बोले- पश्चिम बंगाल में पूजा पर भी खतरा

फिजूलखर्ची पर ममता का कड़ा फरमान,कहा बंद हो सभी फिजूल खर्ज

 

पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार और अपराध पर लगाम लगाने की बात कही

पीएम मोदी ने कहा कि ‘राज्य कुछ महीनों के भीतर ही सभी अपराधों और भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगा और यह केवल एक अवसर की बात है।’ मोदी ने लोगों और बीजेपी कार्यकर्ताओं से ‘सिंडिकेट की नींव’ हिलाने के लिए त्रिपुरा की तरह ‘बहादुरी से और एकसाथ’ सोचने के लिए कहा है। बता दें बीजेपी ने त्रिपुरा में 25 वर्षो से शासन कर रहे वामपंथी सरकार को सत्ता से हटाकर अपनी सरकार बनाई थी।

 

मोदी ने कहा, “जिस तरह त्रिुपरा के सिंडिकेट को तोड़ा गया था इसे पश्चिम बंगाल में भी दोहराया जा सकता है। इस ऐतिहासिक धरती पर किया गया संकल्प कभी बेकार नहीं होगा।” उन्होंने ‘मोदी-मोदी’ के नारे के बीच कहा, “जो लोकतंत्र का समर्थन नहीं करते हैं, चुनाव प्रक्रिया का पालन नहीं करते हैं, संविधान को नहीं मानते हैं, ऐसी सरकार जिसे उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय फटकार लगाती है, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।”

मोदी ने यह भी कहा कि, “बंगाल के लोगों ने लोकतंत्र की मदद से वाम मोर्चे के प्रताड़ना से खुद को बचाया है। तब इसमें समय लगा था अब बंगाल कुछ महीनों में खुद को एकबार फिर गलत कार्यो और अपराधों से मुक्त कर सकता है। बंगाल अपने अवसर का इंतजार कर रहा है। बंगाल के लोग अपने अवसर का इंतजार कर रहे हैं।”

Related posts

केरल में कोरोना की मरीज युवती से एंबुलेंस चालक ने किया दुष्कर्म, बर्खास्त

Trinath Mishra

कनाडा में गर्मी ने मचाया कोहराम,लू लगने से अब तक 17 लोगों की हुई मौत

rituraj

Prayagraj: फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस का मामला आया सामने, DL देख चौंक गए दरोगा

Aditya Mishra