मनोरंजन featured

रणबीर आलिया की शादी को लेकर ऋषि कपूर ने कहा, नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं

04 75 रणबीर आलिया की शादी को लेकर ऋषि कपूर ने कहा, नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं

नई दिल्ली। आलिया भट्ट  और रणबीर कपूर  इन दिनों अपने रिश्ते को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। दोनों के अफेयर की खबरें इन दिनों बी-टाउन में चर्चा का विषय बनी हुई है। दोनों के परिवार वालों के बीच भी बढ़ती नजदीकियां साफ तौर पर देखी जा सकती है। अक्सर दोनों के रिश्ते को लेकर रणबीर कपूर के परिवार वालों की ओर से बयान सामने आते रहते हैं। हाल ही में रणबीर कपूर के पिता का एक बयान सामने आया है जिसकी वजह से दोनों का रिश्ता एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।

 नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं
नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं

जो है वो है, सबको पता है

बता दें कि एक इंटरव्यू में ऋषि कपूर  मे कहा कि ”जो है वो है, सबको पता है। मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। रणबीर के लिए ये शादी करने का सबसे बढ़िया समय है। मैं 27 साल में सेटल हो गया था। रणबीर 35 साल का हो गया है। इसलिए उसे शादी के बारे में सोचना चाहिए। वे अपनी पसंद की किसी भी लड़की से शादी कर सकता है। हमें उसकी पसंद से कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपने जाने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।”

उन्होंने आगे कहा, ”रणबीर हो या दूसरा कोई एक्टर, वे अपने काम पर ज्यादा फोकस हैं। वे जिन लड़कियों से मिलते हैं वे एक्ट्रेस होती हैं। वे ज्यादा लोगों से मिलते-जुलते नहीं है। ये फिल्मों में काम करने वालों का फ्लिपसाइड है।’

जब ऋषि कपूर से पूछा गया कि क्या वे बेटे से शादी के बारे में बात करते हैं? इस पर उन्होंने कहा, ”मैं इस बारे में ज्यादा बात नहीं करता हूं लेकिन मेरी पत्नी उसे बोलती रहती हैं और रणबीर ऐसे सवालों से दूर भागता है। जब भी रणबीर शादी के लिए तैयार होगा, हमें खुशी होगी।”

ये भी पढ़ें-

दोनों करना चाहते थे शादी फिर कैसे टूटा कैटरीना और रणबीर का रिश्ता, जाने वजह

आलिया भट्ट रणबीर कपूर के लिए राजी पापा महेश भट्ट से हुई मुलाकात

Related posts

रजनीकांत ‘अन्नात्थे’ की शूटिंग दोबारा शुरू करने पहुंचे हैदराबाद, सन पिक्चर्स ने ट्विटर हैंडल से शेयर की तस्वीर

Aman Sharma

देवेंद्र फड़नवीस को लेकर संजय राउत इतने इतने गुस्से में क्यों हैं?

Trinath Mishra

अलविदा 2018: सरकार (राफेल) और लोकतांत्रिक संस्थाओं (CBI) के महत्वपूर्ण मुद्दे..

mahesh yadav