featured देश राज्य

अविश्वास प्रस्ताव से पहले मोदी सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी, बीजेपी को समर्थन करेगी शिवसेना!

udhavv अविश्वास प्रस्ताव से पहले मोदी सरकार के लिए बड़ी खुशखबरी, बीजेपी को समर्थन करेगी शिवसेना!

नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस और मतदान शुक्रवार को होने वाला है। लेकिन इस मतदान से पहले मोदी सरकार की बड़ी जीत होती दिखाई दे रही है। जानकारी के अनुसार शिव सेना सरकार के समर्थन में वोट करने का मन बना रही है।

पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे
पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे

अविश्वास प्रस्ताव को महत्व नहीं देना चाहती शिवसेना!

दरअसल शिव सेना के अधिकांश सांसद ऐसा चाहते हैं और अब बताया जा रहा है कि पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे सांसदों की राय के साथ ही जा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के सांसदों का कहना है कि चूंकि अविश्वास प्रस्ताव टीडीपी द्वारा लाया जा रहा है, इसलिए पार्टी को उस प्रस्ताव पर बहुत अधिक महत्व नहीं देना चाहिए। सूत्रों ने कहा, ‘सांसदों का मानना है कि टीडीपी के प्रस्ताव को महत्व नहीं देना चाहिए। इस बारे में शिवसेना सांसदों ने उद्धव ठाकरे से सम्पर्क भी साधा है।

ये भी पढ़ें : अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी का साथ देगें शत्रुघ्न सिन्हा, कहा भाजपा के लिए जान भी दे दूंगा

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर

आपको बतां दे कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ दिए अविश्वास प्रस्ताव के नोटिस को मंजूर कर लिया है। मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुक्रवार को होगी तथा उसी दिन इस पर मतदान भी होगा।

20 जुलाई को होगी चर्चा

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भोजनावकाश के बाद सदन को सूचित किया कि तेलुगुदेशं पार्टी के सदस्य के. श्रीनिवास के अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार 20 जुलाई को चर्चा कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि उस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा और न ही सदस्यों के निजी विधेयकों पर चर्चा होगी। उसी दिन चर्चा के बाद प्रस्ताव पर मतदान भी होगा।

Related posts

आखिरी विदाई में बोले राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी: बयान के आखिर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बोला ‘जय हिंद’

Pradeep sharma

राम रहीम की फिर बढ़ेगी मुश्किलें, हत्या के 2 मामलों में आज सुनवाई

Pradeep sharma

कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 67 हजार नए मामले, 2330 की मौत

Rahul