featured देश

राहुल गांधी ने आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर नाराज हुए राहुल गांधी ने कहा कि इससे यह कानून बेकार हो जाएगा और लोगों को इसका विरोध करना चाहिए। गांधी ने ट्विटर पर एक पोस्ट किया है जिसमें लिखा है, हर भारतीय को सच जानने का हक है। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि सच लोगों से छुपाना अनिवार्य है और सत्ता में मौजूद लोगों पर सवाल नहीं उठाए यह कानून बेकार हो जाएगा। हर भारतीय को इसका विरोध करना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष ने यह पोस्ट ऐसे समय में किया है जब सरकार संसद के मौजूदा मानसून सत्र में आरटीआई कानून में बदलाव के लिए विधेयक ला रही है।

26 17 राहुल गांधी ने आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन का मसौदा अधिसूचित किया

आरटीआई एक्टिविस्ट भी कानून में संशोधन का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी मुख्य सूचना आयुक्त तथा सूचना आयुक्तों का कार्यकाल पांच साल तय है। संशोधन विधेयक में इसे बदलकर उनका कार्यकाल जब तक केंद्र सरकार चाहे करने का प्रस्ताव रखा जा रहा है। इसी प्रकार का बदलाव राज्य सूचना आयुक्तों के कार्यकाल में भी करने का प्रावधान है। इसके अलावा मुख्य सूचना आयुक्त तथा राज्य सूचना आयुक्तों का वेतन और भत्ते तय करने का अधिकार भी केंद्र सरकार को देने का प्रावधान भी संशोधन विधेयक में है।

कांग्रेस मुस्लिम पार्टी वाले विवाद पर राहुल गांधी ने किया ट्वीट

 

ऋतु राज

Related posts

समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में कोरोना नियमों की उड़ी धज्जियां, सपा नेताओं पर FIR दर्ज

Saurabh

चीन ने दिखाई दादागरी, भारत के हिस्से को बताया अपना इलाका

Pradeep sharma

एटा में एक ही परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से मची सनसनी, दूध वाले ने किया खुलासा

Shubham Gupta