देश featured यूपी राज्य

बीएचयू प्रशासन उपद्रवी छात्रों को लेकर सख्त, 50 छात्रों के दोबारा प्रवेश पर लगी रोक

bhu univer बीएचयू प्रशासन उपद्रवी छात्रों को लेकर सख्त, 50 छात्रों के दोबारा प्रवेश पर लगी रोक

लखनऊ: यूपी के वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में बीते कुछ वर्षो में हुए उपद्रवों को लेकर अब प्रशासन ने सख्त रवैया अख्तियार कर लिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की मानें तो कड़ा फैसला लेकर भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने का प्रयास किया गया है।

काशी हिंदू विश्वविद्यालय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

50 छात्रों के प्रवेश पर लगी रोक

इस दौरान बीएचयू प्रशासन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया के बीच अलग-अलग संकायों और विभागों में 50 छात्रों के दोबारा प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इन पर पिछले 3 साल में घटी घटनाओं को आधार बनाते हुए कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें :राजस्थानःपुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में छात्रों से शर्ट और छात्राओं बाली झुमके उतरवाए

प्रवेश सहित अन्य सुविधाओं से वंचित रहेंगे छात्र

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि छात्रों के निलंबन के साथ ही इन्हें प्रवेश सहित अन्य सुविधाओं से वंचित करते हुए इसकी सूचना संबंधित संकायों, विभागों के प्रमुख, परीक्षा नियंत्रक आदि को भी दी गई है। बीएचयू की चीफ प्रक्टर प्रो़ रोयाना सिंह के मुताबिक, पूर्व में हुई घटनाओं में जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई हुई है। परिसर का माहौल अशांत करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई होगी, इसलिए छात्रों को इस तरह की गतिविधियों में संलिप्तता से बचना चाहिए।

Related posts

स्कूल की फीस बढ़ोत्तरी पर गुजरात सरकार का कदम, अन्य राज्यों के लिए बना सीख

Srishti vishwakarma

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 56 हजार के पार

Rani Naqvi

यूपी में बन रहा वैक्सीनेशन का रिकार्ड, सीएम योगी की रणनीति से पस्त हुआ कोरोना

Shailendra Singh