featured उत्तराखंड राज्य

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बने राष्ट्रीय महासचिव और असम का प्रभार भी मिला

हरीश रावत

नई दिल्ली: उत्तराखंड के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता हरीश रावत का कद बढ़ाते हुए कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महासचिव बना दिया है। इसके साथ ही उन्हें असम का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है।

harish rawat पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बने राष्ट्रीय महासचिव और असम का प्रभार भी मिला

उत्तराखंड की इन जगहों पर फटा बादल, रोकी गई बदरीनाथ की यात्रा

बता दें 23 सदस्यीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) में हरीश रावत को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे नेताओं के साथ जगह मिली है। अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार रावत सीडब्ल्यूसी के सदस्य बने हैं। उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड के किसी नेता को पहली बार सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत की ओर से जारी सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सूची में हरीश रावत का नाम 14वें स्थान पर है। गहलोत की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में राहुल गांधी के स्तर पर हरीश रावत को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में महासचिव बनाने की जानकारी दी गई है। इसके अलावा, उन्हें असम का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने हरीश रावत को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।

उत्तराखंडःबीजेपी विधायक खजान दास पर लोगों का गुस्सा फूटा तो पत्थरों की हुई बारिश

कांग्रेस के इस फैसले पर हरिश रावत ने कहा कि मैं इस फैसले के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभारी हूं। जो जिम्मेदारी दी गई है, मैं उसे निभाने की हरसंभव कोशिश करूंगा। उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व देकर हाईकमान ने यहां के लोगों का भी सम्मान किया है।

Related posts

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा

Rahul

आरके सिंह ने सौर और पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए विवाद निपटारा प्रणाली को मंजूरी दी

bharatkhabar

उत्तराखंड: आज मनाया जा रहा हरेला पर्व, जानें इसका महत्व

Rahul