featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडःबीजेपी विधायक खजान दास पर लोगों का गुस्सा फूटा तो पत्थरों की हुई बारिश

उत्तराखंडःबीजेपी विधायक खजान दास पर लोगों का गुस्सा फूटा तो पत्थरों की हुई बारिश

उत्तराखंड की जनता का गुस्सा बीजेपी नेताओं पर स्पष्ट देखने को मिला है। बीते दिनों में मुख्यमंत्री पर और अब बीजेपी विधायक खजान दास पर पत्थर बरसा कर जनता ने आक्रोश जाहिर कर दिया है।

 

उत्तराखंडःबीजेपी विधायक खजान दास पर लोगों का गुस्सा फूटा तो पत्थरों की हुई बारिश

 

बता दें कि राजपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक खजान दास को लोगों के विरोध का झेलना पड़ा।लोग बारिश से हुए नुकसान पर प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलन से गुस्सा थे। हलांकि खजान दास अपने विधानसभा क्षेत्र में बारिश से प्रभावित की स्थित का जयजा लेने पहुंचे थे। लेकिन उन्‍हें वहां लोगों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा।

जौलीग्रांट एयरपोर्ट वेंकैया नायडू का स्वागत करने पहुंचे सीएम रावत और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

लोगों में का गुस्सा चरम पर था जिसके चलते विधायक और उनके सुरक्षाकर्मी पर पत्‍थर चलाना शुरू कर दिया।इतना ही नहीं लोगों ने विधायक द्वारा किए गये शिलान्यास के साइन बोर्ड को भी उखाड़ दिए। हालात काबू में न देख विधायक ने वहां से चला जाना उचित समझा।

मिली जानकारी के अनुसार लोग बहुत दयनीय स्थिति में दिन गुजार रहे हैं। आसमान में जैसे ही काले बादल घिरते हैं उनका डर हावी हो जाता है। अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि शुरुआती बारिश में ही ये हाल है तो आगे क्‍या होगा।

इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं,लेकिन उनकी दशा को अनदेखा किया गया है। लोगो का कहना है कि विधायक के प्रतिनिधि भी इस मामले पर कहते-सुनते इस लिए इस तरह का गुस्सा भड़का है>

बता दें कि लोगों ने बारिश से हुए नुकसान पर प्रशासन की ओर से कोई मदद न मिलन से गुस्सा थे। हलांकि खजान दास अपने विधानसभा क्षेत्र में बारिश से प्रभावित की स्थित का जयजा लेने पहुंचे थे। लेकिन उन्‍हें वहां लोगों के जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा।खजान दास ने उल्टे पैर लोटने में ही भलाई समझी

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद काम पर लौटे,सीएम तीरथ, लोगों से की मुलाकात

Saurabh

मध्य रात्रि में महा रास कर भक्त को चिरकाल तक की शांति और सुख प्रदान करते हैं बाँके बिहारी

Rani Naqvi

कोरोना को लेकर योगी सरकार सख्त, यूपी में एंट्री से पहले दिखानी होगी कोविड निगेटिव रिपोर्ट

Saurabh