featured देश बिहार राज्य

बिहार: कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया का बयान, कांग्रेस के बिना महागठबंधन बनना संभव नहीं

congrss बिहार: कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया का बयान, कांग्रेस के बिना महागठबंधन बनना संभव नहीं

पटना: आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों के एकजुट होने के लिए किए जा रहे प्रयास के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार के प्रभारी राजेश लिलोठिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के बगैर महागठबंधन बनना संभव नहीं है।

congrss बिहार: कांग्रेस नेता राजेश लिलोठिया का बयान, कांग्रेस के बिना महागठबंधन बनना संभव नहीं

कांग्रेस किसी धर्म विशेष की पार्टी नहीं

इस दौरान लिलोठिया ने कहा कि काग्रेंस देश कि बड़ी पार्टी है इसलिए महागठबंधन के लिए क्षेत्रीय पार्टियों को काग्रेंस के साथ आना होगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसी धर्म विशेष की पार्टी नहीं हैं लेकिन इतना जरूर है कि वह मुसलमानों को अहमियत देती है और ऐसा करना गुनाह नहीं है।

बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने कसा राहुल पर तंज कहा, राहुल को अभी लोकतंत्र की जानकारी नहीं

राहुल गांधी को बदनाम करने में जुटी आरएसएस

साथ ही कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोग मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने पर तुले हुए हैं। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहचानने में भूल हुई है। राजनीति के अगले मोड़ पर उनसे कभी भी समक्षौता नहीं हो सकता है। साथ ही उन्होने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह से विफल है। राज्य में न तो अपराध रुक रहे हैं और न ही विकास हो रहा है। इतना जरूर है कि विकास के ढोल जमकर पीटा जा रहा है।

पीएम पर लगाए वादाखिलाफी का आरोप

कांग्रेस नेता कहा कि मोदी सरकार केवल जुमलेबाजी वाली सरकार है। मोदी सरकार के 4 वर्ष के कार्यकाल में न तो कालाधन वापस आया और न ही किसानों के कर्ज माफ हुए। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो वह प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। उनके कार्यकाल के चार वर्ष बीत जाने के बाद भी वह अपने वादे को पूरा नहीं कर पाए।

Related posts

बारामूला आतंकी हमले में मारे गए 2 आतंकी, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब

shipra saxena

BSEB 10th Class Answer Sheet: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की आंसर शीट जारी, जानिए कब आएगा रिजल्ट

Neetu Rajbhar

लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं, प्रगति चाहते हैं : पीएम मोदी

bharatkhabar