Breaking News featured देश

बारामूला आतंकी हमले में मारे गए 2 आतंकी, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब

Baramulla attack 2 militants killed 1 soldier reportedly died बारामूला आतंकी हमले में मारे गए 2 आतंकी, सेना ने आतंकियों को दिया करारा जवाब

बारामूला। बीती रात जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंवादियों ने सेना के 46 राष्ट्रीय रायफल्स के मुख्यालय पर हमला किया। आतंकवादियों ने सेना के कैंप में घुसने की कोशिश की लेकिन सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया और उन्हें खदेड़ने में कामयाब रहे। वहीं इस हमले में एक जवान के घायल होने की भी खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड फेंके जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्यवाई शुरु की। इस आतंकी हमले में 3 से 4 आतंकियों के होने की खबर है जो कि दो गुटों में बंटे हुए है जिसमें कैंप पर एक गुट ने सामने से और दूसरे ने दूसरी तरफ से फायरिंग की। ये हमला बीती रात 10:30 हुआ।

baramulla-attack-2-militants-killed-1-soldier-reportedly-died

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने झेलम नदी के रास्ते से घुसपैठ की है। हालांकि सेना ने क्विक रिएक्शन टीमें तैनात कर दी हैं और तलाशी अभियान शुरु कर दिया है। श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि बारामूला के जांबाजपोरा में आतंकवादिों ने सैन्य शिविर पर गोलियां चलाई, गोलीबारी अब भी जारी ही है। यह शिविर श्रीनगर से करीब 54 किलोमीटर दूर है। रात होने की वजह से अभी यह नहीं पता चल सका है कि आतंकी कितनी संख्या में आए थे। राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला करने के बाद आतंकी आगे बढ़ने लगे, लेकिन राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप के पास ही बीएसएफ कैंप होने की वजह से बीएसएफ के जवान भी मोर्चे में शामिल हो गए, जिसके बाद आतंकियों के दोनों गुटों को बीएसएफ ने चौतरफा घेर कर फायरिंग शुरु कर दी।

बारामूला के सेना के कैंप पर हुए आतंकी हमले की जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर लिखा, सीमा पर देश के प्रहरी हमारी रक्षा के लिए बारामूला में आतंकियों से लड़ रहे हैं। हमारे जवानों ने आतंकियों को घेर लिया है। भगवान जवानों को शक्ति दें।

 

इसके बाद जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट करते हुए लिखा, कुछ लोगों से बारमूला में गोलीबारी की जानकारी मिली है। मैं वहां के आसपास रहने वालों की सलामती की दुआ करता हूं।

 

बता दें कि यह हमला उस खुफिया सूचना के बाद हुआ है जिसमें ये कहा गया था कि 29 सितंबर को भारतीय सेना द्वारा किये गए लक्षित हमले के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर आतंकवादी हमला हो सकता है। इससे पहले उरी में सेना के कैंप पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 19 जवान शहीद हो गए थे।

Related posts

आखिर नोट बंदी के मामले पर चुप क्यों है आरएसएस ?

piyush shukla

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद रिधिमा हरिद्वार पहुंची

Trinath Mishra

तीसरे दिन डीजल के भाव स्थिर, 33 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

Trinath Mishra