featured उत्तराखंड राज्य

उत्तराखंडः सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मेला का शुभारम्भ

उत्तराखंडः सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मेला का शुभारम्भ

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मेले का आज शुभारंभ सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत  ने किया।इस मौके पूर्व स्पीकर गोविन्द सिंह कुंजवाल,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय टम्टा सहित स्थानीय पुजारी मौजूद रहें। एक माह तक भगवान शंकर की पूजा अर्चना के लिए भारी संख्या में श्रधालु देश-विदेश से जागेश्वर पहुचते हैं।

 

उत्तराखंडः सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मेला का शुभारम्भ
जागेश्वर मेला का शुभारंभ करते सीएम-त्रिवेंद्र सिंह रावत

 

सीएम ने कहा कि जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना के लिए आया हूं ।और प्रदेश की सुख सृमधी के लिए भगवान से प्राथना की हैँ। वही पूर्व स्पीकर व जागेश्वर गोविन्द सिंह कुंजवाल ने पांचवे धाम के रुप में विकसित किया जाय।

सीएम रावत के दावे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का पलटवार

बता दें कि जागेश्वर धाम में 16 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू होने जा रहा है। इस मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन यहां चाक चौबंद व्यवस्थाएं करने के दावे तो कर रहा है। लेकिन सच्चाई यहां सच्चाई कुछ और ही बयां कर रही है। जागेश्वर बाजार की सड़कों में पड़े गढ्डे अब यहां के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं।

लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार बरसाती पानी की निकासी की मांग भी की

बता दें कि जरा सी बरसात होने पर मंदिर और उसके आसपास सड़कों में पानी भर जा रहा है। जिस कारण कई बार दोपहिया वाहन चालक यहां दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कई बार बरसाती पानी की निकासी की मांग भी की। लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसका खामियाजा अब यहां के लोगों और सैलानियों को भुगतना पड़ रहा है।

महेश कुमार यदुवंशी 

Related posts

LIVE कर्नाटक चुनाव -बीजेपी हुई बहुमत से पीछे, कांग्रेस 77 पर पहुंची

mohini kushwaha

अल्मोड़ा: कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आनंद रावत ने छात्रों को सिखाए शारीरिक व्यायाम के गुण

pratiyush chaubey

समस्याओं से निपटने के लिए किसानों को जल्द राहत पैकेज दे सकती है मोदी सरकार

Rani Naqvi