featured दुनिया

मगरमच्छ का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने करीब 300 मगरमच्छों को उतारा मौत के घाट

मगरमच्छ का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने करीब 300 मगरमच्छों को उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: इंडोनेशिया में मगरमच्छ का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत का बदला लेने के लिए गुस्साई भीड़ ने करीब 300 मगरमच्छों को मार डाला। अधिकारियों ने बताया कि बदले की आग में मगरमच्छों को मारने की यह घटना शनिवार को पापुआ प्रांत में शख्स के अंतिम संस्कार के बाद हुई। पुलिस और संरक्षण अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति अपने पशुओं के चारे के लिए घास ढूंढने गया था जब वह मगरमच्छों के एक बाड़े में गिर गया।

20 34 मगरमच्छ का शिकार बने एक व्यक्ति की मौत के बाद गुस्साई भीड़ ने करीब 300 मगरमच्छों को उतारा मौत के घाट

उन्होंने बताया कि मगरमच्छ ने मृतक सुगिटो के एक पैर को काट लिया था और एक मगरमच्छ के पिछले हिस्से से टकराने की वजह से उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि आवासीय इलाके के पास फार्म की मौजूदगी को लेकर गुस्साए सुगिटो के रिश्तेदार और स्थानीय निवासी स्थानीय पुलिस थाने पहुंचे। स्थानीय संरक्षण एजेंसी के प्रमुख बसर मनुलांग ने कहा कि उन्हें बताया गया था कि फार्म मुआवजा देने को तैयार है।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि इससे अंसतुष्ट भीड़ चाकू , छुरा और खुरपा लेकर फार्म पहुंच गई और चार इंच लंबे बच्चों से लेकर दो मीटर तक के 292 मगरमच्छों को मार डाला। पुलिस और संरक्षण अधिकारियों का कहना था कि वह इस भीड़ को रोक पाने में असमर्थ थी।

Related posts

कैप्टन को लगा झटका, हाईकोर्ट ने करीबी प्रधान सचिव की नियुक्ति रद्द की

Breaking News

यूपी में कोरोना की रिकवरी दर 98.5 फीसदी, जानिए अब कितने हैं सक्रिय केस

Shailendra Singh

श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत

Nitin Gupta