उत्तराखंड featured देश राज्य

उत्तराखंड की इन जगहों पर फटा बादल, रोकी गई बदरीनाथ की यात्रा

उत्तराखंड

नई दिल्ली। उत्तराखंड  में लगातार हो रही बारिश  लोगों पर अपना कहर बरपा रही है तो वहीं उत्तराखंड  के चमोली के थराली और घाट ब्लॉक में तड़के बादल फटने  से 10 दुकानें, कई मवेशी और कई वाहन बह गए। आपको बता दें कि उत्तराखंड  में कल से हो रही लगातार बारिश से धारडंबगड़ में सोमवार को सुबह करीब 3:00 बजे और घाट में करीब 4:00 बजे बादल फट गया। जिससे कई मवेशी, 10 दुकानें, 3 बुलेरो, 1 मैक्स, 2 कार और 4 बाइक बह गई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं, लेकिन इस तबाही से लाखों का नुकसान हो गया है। वहीं घाट ब्लॉक में बादल फटने से कुंडी गांव में 5 परिवार बेघर होने और पशुओं के गौशाला में दबने की सूचना मिली है।

उत्तराखंड
उत्तराखंड
राहत बचाव कार्य के लिए टीम रवाना

आपको बता दें कि बादल फटने की खबर के बाद प्रशासन  हरकत में आया और स्थिति की समीक्षा करते के बाद आईआरएस टीम  को राहत बचाव कार्य के लिए रवाना किया। कुंडी ग्राम  में तहसीलदार और पुलिस टीम पहुंच चुकी है। टीम वहां हुए नुकसान का जायजा ले रही है। वहीं थराली में प्राणमती नदी के तेज बहाव में कई खेत और नदी पर बना पुल बह गया है। यहां कुछ पुराने पैतृक मकान भी बह गए हैं। थराली देवाल मोटर मार्ग बंद पड़ा है। बारिश  से रत गांव मोटर पुल बह गया है।

रोकी गई बदरीनाथ, हेमकुंड की यात्रा 

तहसीलदार माणिकलाल भेटवाल के नेतृत्व में तहसील प्रशासन  और आपदा प्रबंधन  की टीम पैदल मार्ग से मौके के लिए रवाना हो गई। मार्ग के क्षतिग्रष्ट होने से टीम का थराली पहुंचना मुश्किल हो रहा है। थराली रोड नंदकेशरी, पूर्णा में बंद पड़ी हुई है। आपको बता दें कि भारी बारिश  के चलते बदरीनाथ हाईवे  बाधित हो गया जिसकी वजह से फिलहाल बदरीनाथ  और हेमकुंड  की यात्रा का रोक दिया गया।

 उत्तराखंड में अगले 24 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया गया अलर्ट

Related posts

Jharkhand: टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, यात्रियों में मचा हडकंप

Rahul

जान ले ये जरुरी बातें नहीं तो आप भी हो सकती हैं ब्रेस्ट कैंसर की शिकार

mohini kushwaha

‘सिस्टर’ के साथ किया गैंग रेप, अश्लील वीडियो भी बनाई, पुलिस की पकड़ से बाहर आरोपी

bharatkhabar