देश

Jharkhand: टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, यात्रियों में मचा हडकंप

indian railways special trains Jharkhand: टाटानगर स्टेशन पर ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, यात्रियों में मचा हडकंप

Jharkhand: झारखंड में जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतर गया, जिसमें 90 लोग सवार थे। रेलवे ने बताया कि घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ है। यह घटना शाम करीब चार बजकर 17 मिनट पर तब हुई जब मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या चार पर प्रवेश कर रही थी।

ये भी पढ़ें :-

RIP MC Tod Fod: Gully boy के रैपर धर्मेश परमार का निधन, रणवीर सिंह ने दी श्रद्धांजलि

उसने बताया कि डिब्बा डी1 पटरी से उतर गया। रेलवे के मुताबिक, सभी यात्रियों को बाद में वैकल्पिक डिब्बे में बैठाया गया और ट्रेन शाम छह बजकर 40 मिनट पर रवाना हुई। रेलवे ने कहा कि प्रभावित यात्रियों के लिए स्टेशन पर ही जलपान की व्यवस्था की गई थी।

यूपी के महोबा में चलती ट्रेन में चढ़ते समय गिरा बुजुर्ग
महोबा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ उस समय हादसा हो गया जब वो चलती ट्रेन में चढ़ रहा था, जिस कारण वृद्ध को गंभीर चोटे आईं हैं। उन्हें जीआरपी ने जिला अस्पताल भिजवाया है, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

दरअसल ग्वालियर से हावड़ा जाने वाली चंबल एक्सप्रेस सोमवार दोपहर करीब 12 बजे महोबा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ट्रेन रुकते ही सवारियां उतरने और चढ़ने लगीं. इसी बीच ग्राम डुमरा जिला छतरपुर निवासी 65 वर्षीय स्वामीदीन सोनी भी पानी लेने के लिए ट्रेन से नीचे उतरे।

घरवाले कर रहे थे बुजुर्ग की तलाश
कुछ देर बाद ट्रेन चलने लगी तो स्वामीदीन डिब्बे में चढ़ने के लिए लपके, लेकिन असंतुलित होकर वह फिसल गए और हाथ छूट जाने से ट्रेन के नीचे ट्रैक पर चले गए। वृद्ध को गिरता देख मौजूद यात्री चिल्लाए तो जीआरपी ने तुरंत ट्रेन को रोकने का इशारा किया, लेकिन तब तक वृद्ध का एक पैर कट गया था। महोबा जीआरपी थाना प्रभारी हरिओम मिश्र ने सिपाहियों की मदद से वृद्ध को महोबा जिला अस्पताल भेजा था।

लेकिन उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। दिवंगत वृद्ध के स्वजन को बुलाया गया था। उनके पुत्र श्याम सुंदर सोनी ने बताया कि पिता गांव में ही किराना दुकान चलाते थे। सोमवार को घर से बिना बताए चले गए थे। उनकी तलाश ही हो रही थी तभी महोबा जीआरपी से उनके निधन की सूचना मिली।

Related posts

प्याज निर्यात अनुदान योजना की अवधि तीन महीने बढ़ी

Srishti vishwakarma

पेट्रोल-डीजल के दामों में फिर भारी बढ़ोतरी, जानें क्या हुई कीमत

pratiyush chaubey

राहुल गांधी ने मोदीराज को बताया लोकतंत्र का बुरा वक्त

bharatkhabar