featured देश

पीएम मोदी की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

पीएम मोदी की 'वन नेशन, वन इलेक्शन' मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुहिम को अभिनेता से नेता बने रजनीकांत का समर्थन मिल गया है। रजनीकांत ने पीएम मोदी की इस मुहीम की सरहाना की है। आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले रजनीकांत ने रविवार को साफ किया कि वह एक देश, एक चुनाव का इस आधार पर समर्थन करते हैं, क्‍योंकि इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

23 20 पीएम मोदी की 'वन नेशन, वन इलेक्शन' मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

रजनीकांत ने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ काफी बढ़िया और अच्छा कॉन्सेप्ट है। उन्होंने कहा कि इस पर सभी पार्टियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। 2019 में चुनाव में हिस्सा लेने के सवाल पर रजनीकांत ने कहा कि आम चुनाव लड़ने का फैसला बाद में लिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ​ही रजनीकांत ने कहा कि देश के विकास के लिए 8वे लेन जैसी परियोजनाएं आवश्यक हैं। अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है।

 

आपको बता दें कि मोदी सरकार और खुद पीएम मोदी भी चाहते हैं कि देश में एक बार ही विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हों। इसले लिए वह कई बार लोगों से और राजनीतिक पार्टियों से अपील भी कर चुके हैं। हालांकि इसे लेकर भाजपा को समाजवादी पार्टी, जेडीयू और तेलंगाना राष्ट्र समिति का साथ मिला है।

Related posts

फ्लाइट में महिला यात्री के सामने अश्लील हरकत करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

Rani Naqvi

कुदरत की एक अद्भुत देन है “नाभी”, जानिए किन शारीरिक समस्याओं को दूर करने में है सहायक

Neetu Rajbhar

प्रदेश सरकार में बड़े आपरेशन की अटकलों पर राधा मोहन सिंह ने लगाया विराम,कहा सबकुछ ठीक

sushil kumar