featured देश

पीएम मोदी की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

पीएम मोदी की 'वन नेशन, वन इलेक्शन' मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ मुहिम को अभिनेता से नेता बने रजनीकांत का समर्थन मिल गया है। रजनीकांत ने पीएम मोदी की इस मुहीम की सरहाना की है। आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले रजनीकांत ने रविवार को साफ किया कि वह एक देश, एक चुनाव का इस आधार पर समर्थन करते हैं, क्‍योंकि इससे समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

23 20 पीएम मोदी की 'वन नेशन, वन इलेक्शन' मुहिम को रजनीकांत का मिला समर्थन

रजनीकांत ने एक कार्यक्रम में कहा कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ काफी बढ़िया और अच्छा कॉन्सेप्ट है। उन्होंने कहा कि इस पर सभी पार्टियों को साथ मिलकर काम करना चाहिए और सहयोग करना चाहिए। 2019 में चुनाव में हिस्सा लेने के सवाल पर रजनीकांत ने कहा कि आम चुनाव लड़ने का फैसला बाद में लिया जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह अगला विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ​ही रजनीकांत ने कहा कि देश के विकास के लिए 8वे लेन जैसी परियोजनाएं आवश्यक हैं। अन्य राज्यों की तुलना में तमिलनाडु का एजुकेशन सिस्टम काफी बेहतर है।

 

आपको बता दें कि मोदी सरकार और खुद पीएम मोदी भी चाहते हैं कि देश में एक बार ही विधानसभा और लोकसभा के चुनाव हों। इसले लिए वह कई बार लोगों से और राजनीतिक पार्टियों से अपील भी कर चुके हैं। हालांकि इसे लेकर भाजपा को समाजवादी पार्टी, जेडीयू और तेलंगाना राष्ट्र समिति का साथ मिला है।

Related posts

आयकर विभाग ने तमिलनाडु के नामक्कल में कोचिंग संस्थानों पर छापेमारी की

Trinath Mishra

अल्मोड़ा: भैरवाष्टमी के अवसर पर भैरवों के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने की पूजा – अर्चना

Rahul

एक्टर अर्जुन सरजा को यौन शोषण के मामले में पुलिस ने दी क्लीन चिट

Neetu Rajbhar