featured खेल

AFI ने देश को स्वर्ण दिलाने वाली बेटी का किया अपमान, कहा गोल्ड नहीं अंग्रेजी सीखना जरूरी

01 73 AFI ने देश को स्वर्ण दिलाने वाली बेटी का किया अपमान, कहा गोल्ड नहीं अंग्रेजी सीखना जरूरी

नई दिल्ली। असम की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास का नाम गूगल में सबसे ऊपर ट्रेंड कर रहा है। वो इसलिए क्योंकि इस युवा एथलीट ने फिनलैंड के टैम्पेयर शहर में इतिहास रच दिया है। हिमा ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है। यह पहली बार है कि भारत को आईएएएफ की ट्रैक स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल हुआ है। उनसे पहले भारत की कोई महिला खिलाड़ी जूनियर या सीनियर किसी भी स्तर पर विश्व चैम्पियनशिप में गोल्ड नहीं जीत सकी थी। हिमा ने यह दौड़ 51.46 सेकेंड में पूरी की।

 

01 73 AFI ने देश को स्वर्ण दिलाने वाली बेटी का किया अपमान, कहा गोल्ड नहीं अंग्रेजी सीखना जरूरी

 

हालांकि देश के लिए गोल्ड जीतने वाली इस होनहार एथलीट की कामयाबी शायद ‘एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ को रास नहीं आई। दरअसल सेमीफाइनल में हिमा की जीत के बाद एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में फेडरेशन ने हिमा को उनकी खराब इंग्लिश के चलते घेरा।

बता दें कि फेडरेशन की तरफ से जारी इस ट्वीट में लिखा था, ‘सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद हिमा दास ने मीडिया से बातचीत की। इंग्लिश अच्छी नहीं है, फिर भी अपना बेस्ट दिया। फाइनल में और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश करना।’ हिमा दास की अंग्रेजी पर तंज कसने वाली एएफआई को शायद प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से ज्यादा अच्छी अंग्रेजी बोलने वालों की जरूरत है।

गौर करने वाली बात यह है कि हिमा को इंग्लिश का पाठ पढ़ाने वाले फेडरेशन के अधिकारियों को खुद अंग्रेजी की क्लास लेने की जरूरत है। दरअसल इस ट्वीट में एक जगह स्पीकिंग शब्द का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी स्पैलिंग ‘speking’ लिखी गई है। फेडरेशन ने अपने इस ट्वीट के लिए माफी मांग ली है।

Related posts

तैयार हुई नई दिल्ली और चंडीगढ़ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस, जाने कैसी है ये ट्रेन

Rani Naqvi

VRS के बाद IPS अमिताभ ठाकुर ने घर के बाहर लगाई ‘जबरिया रिटायर’ की प्‍लेट  

Shailendra Singh

चीनी सामान का विरोध करते वक्त मनोज तिवारी को iphone 7plus चोरी

Pradeep sharma