featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी कल करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

पीएम मोदी कल करेंगे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

लखनऊः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल से दो दिवसीय उत्तर प्रदेश यात्रा पर आ रहे हैं। इस दौरान वह 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करेंगे। मोदी वाराणसी से आजमगढ़ पहुंचेंगे और वहां एक्सप्रेसवे परियोजना का​ शिलान्यास करेंगे।

नरेन्द्र मोदी
नरेन्द्र मोदी

लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा

आपको बता दें कि छह लेन के एक्सप्रेसवे को आठ लेन तक विस्तारित किया जा सकता है। यह राजधानी लखनऊ को गाजीपुर से जोड़ेगा। परियोजना का शिलान्यास करने के बाद मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे । वह अगले दिन मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे। मिर्जापुर में वह बाणसागर नहर परियोजना राष्ट्र को सर्मिपत करेंगे और मिर्जापुर मेडिकल कालेज का शिलान्यास करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

मिर्जापुर लोकसभा सीट से भाजपा की सहयोगी अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल निर्वाचित हैं जो इस समय केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री हैं। भाजपा ने सपा पर पारर्दिशता नहीं बरतने का आरोप मढ़ा है, जिससे सपा ने इंकार करते हुए पलटवार किया कि भाजपा सरकार बगैर ​‘विजन’वाली सरकार है।

सपा सरकार का अपना विजन था

उधर सपा प्रवक्ता सुनील सिंह साजन ने कहा कि सपा सरकार का अपना विजन था जबकि भाजपा सरकार का कोई विजन नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पूर्वी जिलों के विकास में सहायक होगा । इससे पूर्वांचल का इलाका राजधानी लखनउ और फिर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के जरिए आगरा तथा उसके बाद यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक जुड़ जाएगा।

Related posts

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ पीएम मोदी के सूट नाम

bharatkhabar

पुराने पीठ दर्द को आयुर्वेदिक इलाज के जरिए करें दूर

mohini kushwaha

दीपावली पर पटाखें बैन करने का फैसला NGT ने रखा सुरक्षित, राज्यों को कल तक देनी होगी रिपोर्ट

Trinath Mishra