featured देश राज्य वायरल वीडियो

वीडियो वायरल: लेखपाल ने भूमाफिया की कार्यवाही के नाम पर मांगी 5 हजार की घूस

वीडियो वायरल: लेखपाल, भूमाफिया, कार्यवाही, घूस

लखनऊ। सरकार भूमाफिया के तहत अवैध रूप से कब्जा की जमीन को मुक्त कराने की कार्यवाही कर रही ताकि गरीब और आम आदमी की जमीन उसे मिल सके । लेकिन भूमाफिया की कार्यवाही के नाम पर राजस्व विभाग के लेखपाल अपनी जेब भर रहे है  यही मामला नहीं है लगातार ऐसे मामले आ रहे हैं लेकिन उन भ्रष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं होती आखिर क्यों

वीडियो वायरल: लेखपाल, भूमाफिया, कार्यवाही, घूस

बता दें कि मामला बिलग्राम तहसील के परचल रसूलपुर का है जहां सुरेस प्रसाद की जमीन पर गांव के ही दबंग लोगो ने कब्जा कर लिया था । जिसको लेकर पीड़ित सुरेश ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल तक पर शिकायत दर्ज कराई लेकिन कोई राहत नही मिल पाई । जिसके बाद पोर्टल से जब शिकायत के संबंध में फोन आया तब पीड़ित ने कोई लाभ नही मिलने की बात कही।

वहीं उसके बाद शिकायत के निस्तारण के लिए शासन ने जांच लेखपाल को सौंपी जहां लेखपाल ने सुविधा शुल्क की मांग की पीड़ित ने 5 हजार रुपये में 4 हजार लेखपाल को दे दिए । शेष रुपये के लिए लेखपाल ने पीड़ित को अपने घर बुलाया जहां पीड़ित ने हजार रुपये देने का वीडियो बना डाला ।

Related posts

यूपी सरकार सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को देने जा रही दिवाली पर ये बड़ा तोहफा

Rani Naqvi

उधमसिंहनगर: 9वीं के छात्र चंदन का हुनर देख लोग हैरान, चंद घंटों में बना देता है रोबोट,कार, ट्रेक्टर…

pratiyush chaubey

लखनऊ: पानी की समस्या से निपटने के लिए वेबमिनार का आयोजन

Shailendra Singh