featured उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने साउथ एशिया FM लिमिटेड के कार्यालय से रेड FM 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया।

cm rawat 5 सीएम रावत ने साउथ एशिया FM लिमिटेड के कार्यालय से रेड FM 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया।

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को कौलागढ़ रोड स्थित साउथ एशिया एफ.एम. लिमिटेड के कार्यालय से रेड एफ.एम. 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया। रेडियो चैनल रेड एफ.एम. 93.5 की टीम को बधाई व शुभकामना देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि रेड एफ.एम. 93.5 का उत्तराखण्ड व देहरादून में पहला रेडियो स्टेशन है।

 

cm rawat 5 सीएम रावत ने साउथ एशिया FM लिमिटेड के कार्यालय से रेड FM 93.5 रेडियो चैनल का शुभारम्भ किया।

 

बता दें कि उन्होंने उम्मीद जतायी कि रेड एफ.एम. 93.5 रेडियो चैनल मनोरंजन के साथ-साथ, विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर सामाजिक चेतना लाने में अहम भूमिका निभाते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों को लोगों तक पहुँचायेगा। स्थानीय स्तर पर एफ.एम. रेडियो चैनल से उत्तराखण्ड की रमणीय, सौन्दर्य, आध्यात्मिक, सांस्कृतिक विशेषताएं और अधिक उजागर होंगी। रेडियो चैनल की शुरूआत से राज्य के ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं, जो रोचक तरीके से रेडियो पर प्रस्तुतिकरण दे सकते हैं, के लिए नये अवसर मिलेंगे।

Related posts

4012 अवैध अतिक्रमणों का ध्वस्तीकरण, 7397 अतिक्रमणों का चिन्हीकरण व 109 भवनों के सीलिंग का कार्य सम्पादित

Rani Naqvi

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण बेकाबू, एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज

Rahul

चारा घोटाला मामले में आज आएगा फैसला, लालू बोले बीजेपी के खिलाफ लड़ते रहेंगे

Breaking News