featured देश

Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण बेकाबू, एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज

air pollution2 1 Delhi Air Pollution: दिल्ली में वायु प्रदूषण बेकाबू, एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज

Delhi Air Pollution: देश की राजधानी दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। राजधानी के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें :-

IndiGo Flight Accident: इंडिगो एयरलाइंस की प्लाइट के टेक ऑफ के दौरान लगी आग, VIDEO

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज यानी शनिवार 29 अक्टूबर को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज की गई है। जो कि बहुत खराब की श्रेणी में आता है। वहीं, आनंद बिहार की सबसे खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज किया गया है, जो 455 है।

इसके साथ ही कई राजधानी के कुछ इलाकों में एक्यूआई 400 के पार पहुंच गया है। द्वारका में AQI 424, वजीरपुर 433, बवाना 419, नरेला 424, अशोक विहार 424, विवेक विहार 429, जहांगीरपुरी 433, इंडिया गेट 369, पंजाबी बाग 421, ITO 394, अलीपुर402, शादीपुर 436 में AQI दर्ज हुआ।

दो दर्जन इलाकों का एक्यूआई बेहद खराब
इसी तरह दिल्ली के करीब दो दर्जन इलाकों का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, जिसमें दिलशाद गार्डन, बुराड़ी, अरबिंदो रोड और ओखला समेत अन्य इलाके शामिल हैं। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों अनुसार, 29 अक्टूर को नोएडा में एक्यूआई 402 दर्ज किया गया।

Related posts

किसानों ने जल संरक्षण के लिए की आधुनिक तकनीकि की खोज

piyush shukla

पीएम मोदी 44वीं बार कर रहे मन की बात, जाने क्या कहा

Rani Naqvi

खतरनाक स्तर पर पहुंची दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा, वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार

mahesh yadav