featured देश यूपी राज्य

पीएम मोदी का नोएडा दौरा आज, पीएम करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

पीएम मोदी का नोएडा दौरा आज, पीएम करेंगे दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन

नोएडा: पीएम नरेंद्र मोदी आज दुनिया की सबसे बड़ी फैक्ट्री सैमसंग मोबाइल कंपनी का उद्घाटन करेंगे। यह कंपनी नोएडा के सेक्टर-81 में है। इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे के अलावा बड़ी संख्या में राजनेता और विदेशी मेहमान भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

पीएम मोदी
पीएम मोदी

कोरियाई कंपनी का भारत में सबसे बड़ा निवेश

पीएम मोदी शाम पांच बजे से लेकर 5.30 बजे तक नोएडा में रहेंगे। कोरियाई कंपनी का भारत में ये अब तक सबसे बड़ा निवेश है। बताया जा रहा है कि ये निवेश पांच हज़ार करोड़ रूपयों का है। सैमसंग की नई फ़ैक्टरी में सालाना 12 करोड़ मोबाइल फोन बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यूपी सरकार ने सैमसंग कंपनी को जीएसटी में छूट देने का भी वादा किया है।

टेलीविजन का उत्पादन भी होगा दोगुना

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स के मामले में दुनिया के मानचित्र पर सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री होने का टैग चीन, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के पास नहीं बल्कि राज्य उत्तर प्रदेश के शहर नोएडा के नाम होगा। पिछले साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा संयंत्र में विस्तार करने की घोषणा की। जिसके एक साल बाद नई फैक्ट्री अब दोगुना उत्पादन के लिए तैयार है। नई फैक्ट्री में न सिर्फ मोबाइल बल्कि सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पैनल वाले टेलीविजन का उत्पादन भी दोगुना हो जाएगा और कंपनी इन सारे सेगमेंट में अग्रणी की भूमिका में बनी रहेगी।

 

Related posts

दुष्कर्म के आरोपी ने किया पीड़ित परिवार पर हमला

Pradeep sharma

India Corona Case Update: बीते 24 घंटे में देश में 1,690 नए मरीज कोरोना से हुए संक्रमित, एक्टिव केसों हुए 19,613

Rahul

पद्म भूषण से नवाजे गए गूगल सीईओ सुंदर पिचाई, यूएस में भारत के राजदूत ने किया सम्मानित

Rahul