featured दुनिया

 थाईलैंड के गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 बच्चे गुफा से बाहर आए सुरक्षित

थाईलैंड के गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 बच्चे गुफा से बाहर आए सुरक्षित

नई दिल्ली: थाईलैंड की थाम लुआंग गुफा में पिछले दो हफ्ते से फंसे 6 बच्चों को बीते दिनों सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। थाईलैंड के रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार अभी भी गुफा के अंदर 6 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने की कोशिशें की जा रही हैं।

अधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि गुफा से निकाले गए बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया है। बता दें कि कई रेस्क्यू ऑपरेशन के नाकाम रहने के बाद पानी से सराबोर और संकरी गुफा से बच्चों और कोच को निकालने के लिए गोताखोरों की मदद ली गई।

05 66  थाईलैंड के गुफा में फंसे बच्चों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,6 बच्चे गुफा से बाहर आए सुरक्षित

वहीं बचाव अभियान में लगे लोगों का कहना है कि बच्चों को निकालना, वक्त के साथ रेस करने जैसा है क्योंकि मानसून की बारिश ने अपना कहर बरपाया है। इसके साथ ही फिर से बारिश की भी आशंका जताई जा रही है, जिससे अभियान प्रभावित हो सकता है। इस बीच, पहाड़ी गुफा में 100 से अधिक छेद किए गए हैं ताकि निकलने का एक अन्य मार्ग ढूंढा जा सके।

आपको बता दें कि गोताखोरों को गुफा का एक चक्कर पूरा करने में करीब 11 घंटे का वक्त लग जाता है। इससे बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालने में ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि गुफा में फंसे अन्य बच्चों और कोच को भी जल्द बाहर निकाल लिया जाएगा।

गुफा में फंसे थाईलैंड के बच्चों को निकालने के लिएल, रेस्क्यू टीम की ने लगाई अपनी जान

Related posts

अमेजन इंटरनेट सर्विसेज की कुल आय में हुई 58 फीसदी बढ़ोतरी, जानें कितनी हुई इस साल की आय

Aman Sharma

सरकार CBI को सौंप सकती है अवैध खनन का मामला – पर्रिकर

Pradeep sharma

शैलजा हत्याकांड का आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए फंसाता था लड़कियों को,अपने को बताता था बिजनेसमैन

mahesh yadav