featured दुनिया

घातक नर्व एजेंट मिलने से मची सनसनी,ब्रिटेन पुलिस ने शुरू की जांच

nerve घातक नर्व एजेंट मिलने से मची सनसनी,ब्रिटेन पुलिस ने शुरू की जांच

नई दिल्ली: ब्रिटेन की पुलिस इस बात की जांच में जुट गई कि यहां का एक दंपति उसी नर्व एजेंट के संपर्क में कैसे आया जिसका इस्तेमाल इस साल मार्च में रूस के एक पूर्व डबल एजेंट और उसकी बेटी पर भी किया गया था। डाउन स्टरगेस और चार्ली रोवले बीते शनिवार को सालिसबरी शहर के करीब अमेसबरी गांव में बीमार हालत में मिले थे। सालिसबरी में ही चार मार्च को पूर्व जासूस सर्गेई स्क्रिपल और उनकी बेटी यूलिया एक बेंच पर बेसुध पड़े मिले थे। इस घटना के बाद से सनसनी फैल गई है।

nerve घातक नर्व एजेंट मिलने से मची सनसनी,ब्रिटेन पुलिस ने शुरू की जांच

बसु ने लोगों को सतर्क रहने को कहा

स्कॉटलैंड यार्ड के सबसे वरिष्ठ आतंकवाद रोधी अधिकारी नील बसु ने पुष्टि की कि ब्रिटेन के पोर्टन डाउन प्रयोगशाला में रसायनिक पदार्थों के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों ने साबित किया है कि नर्व एजेंट नोविचोक के कारण वे बेहोश हुए थे। मेट्रोपोलिटन पुलिस के सहायक आयुक्त बासु ने एक बयान में कहा कि इन नमूनों के विस्तृत विश्लेषण के बाद , हम पुष्टि कर सकते हैं कि महिला और पुरुष नर्व एजेंट नोविचोक के संपर्क में आये जिसकी पहचान उसी नर्व एजेंट के रूप में हुई है जिसका यूलिया और स्क्रिपल पर प्रयोग किया गया। बसु ने लोगों से अपील की है कि वह किसी भी अज्ञात वस्तु को छूने से बचें। उन्होंने कहा कि इस बात के कोई सबूत नहीं हैं कि चार्ली रोली और डॉन स्टर्गेस को किसी भी तरह से निशाना बनाया गया ’’ है।

Related posts

पहले यूटा में फिर रोमानिया में दिखाई दिया धातु का खंभा, जानिए क्या है इस अजीबोगरीब रहस्य का पूरा मामला

Trinath Mishra

LIVE: यूपी की गोरखपुर, फूलपुर और बिहार की अररिया समेत दो विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

Rani Naqvi

17 सितंबर को भोपाल दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं को करेंगे सबोंधित

mahesh yadav