featured देश पंजाब राज्य

नशे के ओवरडोज से एक युवक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

30 4 नशे के ओवरडोज से एक युवक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

नई दिल्ली: पंजाब सरकार ने नशा तस्कर करने वाले को भले ही मौत की सजा देने का ऐलान किया हो पर बावजूद इसके नशा तस्करी का मामला थमने का नाम नही ले रहा है। नशे की ओवरडोज से सोमवार को खिलचियां गांव और शहर के जीरा गेट के पास दो युवकों की मौत हो गई। दोनों नशे के आदी थे। हैरान करने वाली बात तो यह है कि पिछले एक सप्ताह में गांव घुमगर, आरएफके, सतियांवाला और खाईफेमीकी में चार नौजवानों की नशे के कारण मौत हो चुकी है। फिरोजपुर में अब तक नशे से मरने वालों की संख्या छह हो चुकी है।

30 4 नशे के ओवरडोज से एक युवक की हुई मौत,परिवार में मचा कोहराम

छह महीने पहले लगी थी लत

जानकारी के अनुसार फिरोजपुर शहर के जीरा गेट के अंदर रहने वाले अशोक कुमार के नौजवान बेटे शिवम उर्फ शिबू की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। अशोक ने बताया कि उसके पांच बच्चे हैं, जिनमें दो लड़के और तीन लड़कियां हैं। शिवम किसी मोटर शोरूम में काम करता था और आठ माह से उसे नशे की लत लग गई थी। रविवार को रात नशे की हालत में घर आया और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और फिर थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। अशोक ने कहा कि परिवार की हालत बहुत नाजुक है और पिछले छह माह से वह खुद बीमार हैं।

Related posts

संगम के बाद इन तीन नदियों के अलग-अलग बहने से क्या होगा धरती का विनाश? जाने सच

Mamta Gautam

5 लड़कों ने किडनैप कर किया गैंगरेप, रेप के बाद सड़क पर न्यूड भागी लड़की, वीडियो हुआ वायरल, एक आरोपी गिरफ्तार

Rahul

सीने पर 9 गोलियां खाकर भी चेतन चीता ने मौत को दी मात

kumari ashu